More
    Homeराजस्थानजयपुरक्या राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा रचेंगी इतिहास? मिस यूनिवर्स 2025 का ग्रैंड...

    क्या राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा रचेंगी इतिहास? मिस यूनिवर्स 2025 का ग्रैंड फिनाले शुरू

    मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 21 नवंबर यानि आज थाईलैंड के बैंकाक में हो रहा है, जहां भारत की 22 वर्षीय मनिका विश्वकर्मा ताज के लिए मुकाबले में उतरेंगी। राजस्थान के श्रीगंगानगर में जन्मी और दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ रहीं मनिका से देश को बड़ी उम्मीदें हैं। भारत में सुबह 6.30 बजे से लाइव प्रसारण मिस यूनिवर्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर मुफ्त देखा जा सकेगा।

    भारत चौथे मिस यूनिवर्स ताज से सिर्फ एक कदम दूर
    इससे पूर्व थाईलैंड के बैंकॉक में 74वें मिस यूनिवर्स 2025 ब्यूटी पेजेंट में उन्होंने फाइनल राउंड में जगह बनाकर भारत की उम्मीदों को पंख दे दिए हैं। 130 देशों की प्रतिभावान व सुंदर प्रतिभागियों के बीच मनिका ने अपनी खूबसूरती, आत्मविश्वास और बुद्धिमत्ता से न केवल सबको प्रभावित किया, बल्कि टॉप फेवरिट्स की सूची में शामिल होकर पूरे देश का दिल भी जीत लिया है। अब भारत को चौथा मिस यूनिवर्स ताज दिलाने से वह सिर्फ एक कदम दूर हैं।

    राजस्थान के एक छोटे शहर से निकली मनिका विश्वकर्मा
    मनिका विश्वकर्मा की कहानी बड़े शहरों की चमक-दमक से नहीं, बल्कि राजस्थान के एक छोटे शहर श्रीगंगानगर की साधारण गलियों से शुरू होती है। वहां से निकलकर उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की। पढ़ाई के साथ उन्होंने समाजसेवा, कला और नेतृत्व की दिशा में खुद को साबित किया। एनसीसी कैडेट के रूप में अनुशासन, क्लासिकल डांस में कला और सामाजिक कार्यों में उनकी समझ ने उन्हें एक ‘कंप्लीट पर्सनैलिटी’ बनाया।

    एक नए सपने ने लिया आकार
    जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया फिनाले में 18 अगस्त 2025 को उन्होंने 48 प्रतियोगियों को पछाड़कर ताज जीता। तो तालियों की गूंज सिर्फ हॉल तक सीमित नहीं रही। उस क्षण भारत ने एक नए सपने को आकार लेते देखा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here