More
    Homeराज्ययूपी375 करोड़ रुपये की मंजूरी से गाजियाबाद राजनगर एलिवेटेड रोड बनेगा दिल्ली-मेरठ...

    375 करोड़ रुपये की मंजूरी से गाजियाबाद राजनगर एलिवेटेड रोड बनेगा दिल्ली-मेरठ आवागमन की नई राह

    गाजियाबाद: सिद्धार्थ विहार में रहने वाले लाखों लोग अब दिल्ली और मेरठ जाने के लिए राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड से आना जाना कर सकेंगे। इसके अलावा वसुंधरा के लोगों के लिए भी दिल्ली जाने के लिए एलिवेटेड रोड पर चढ़ने का इंतजाम किया जाएगा। फिलहाल वसुंधरा में रहने वाले लोग मेरठ और राजनगर एक्सटेंशन ही जा पाते हैं। क्योंकि एलिवेटेड रोड पर दिल्ली क्सुध्रा जाने के लिए स्लिप रोड का इंतजाम नहीं किया गया।

    इसका डिजाइन बनाए जाने के साथ बाकी काम पहले ही कर लिया गया था, लेकिन फंड को लेकर दिक्कत चल रही थी। अब शासन की तरफ जीडीए को अवस्थापना निधि के 375.89 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में इसमें से 200 करोड़ रुपये एलिवेटेड रोड पर दिल्ली आने और जाने के लिए स्लिप रोड बनाने और 125 करोड़ रुपये आरडीसी में मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाए जाने के लिए दिया गया है। बताया जा रहा है कि हिंडन नदी के पास सिद्धार्थ विहार को भी एलिवेटेड रोड से जोड़ा जाएगा और कनावनी पुलिया के पास वसुंधरा को दिल्ली से कनेक्टिविटी दी जाएगी।

    सिद्धार्थ विहार योजना से होगी कनेक्टविटी
    सिद्धार्थ विहार योजना के सेक्टर-7 और 9 के बीच 24 मीटर की सड़क गुजरती है। इसे ही एलिवेटेड रोड के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके लिए इसे हिंडन नदी को पार करना होगा। हिंडन के ऊपर पुल बनाने की जरूरत होगी। इसके बाद इसे एलिवेटेड रोड के दिल्ली की तरफ और दूसरी तरफ राजनगर एक्सटेंशन (मेरठ की ओर) की तरफ से कनेक्ट किया जा सकेगा। एलिवेटेड रोड को सिद्धार्थ विहार योजना से लिंक किए जाने के लिए क्लोवर लीफ के माध्यम से सेक्टर-2ए से जोड़ा जा सकता है।

    वसुंधरा योजना के लिए स्लिप रोड का प्रस्ताव
    वसुंधरा से एनएच-58 मेरठ रोड जाने के लिए एलिवेटेड रोड के साथ लिंक किया है, लेकिन कोई एलिवेटेड रोड़ से दिल्ली जाना चाहे तो रास्ता नहीं है। इसलिए कनावनी के पास वसुंधरा के निवासियों को दिल्ली आने और जाने के लिए दोनों तरफ स्लिप रोड का प्रस्ताव दिया गया है।

    एनएच-9 पर कम होगा ट्रैफिक का दबाव
    इसके बनने के बाद एनएच-9 पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। फिलहाल सिद्धार्थ विहार समेत वसुंधरा वाले लोग दिल्ली से आने के लिए एनएच-9 का सहारा लेते हैं, जिससे वहां जाम लगता है। जब इन एरिया को एलिवेटेड रोड के साथ जोड़ दिया जाएगा तो वह सीधे इस रास्ते से आवागमन शुरू कर देंगे।
    आरडीसी में खत्म हो जाएगा जाम

    आरडीसी में खत्म हो जाएगा जाम
    अभी आरडीसी में सुबह से लेकर शाम तक जाम लगा रहता है, क्योंकि सड़कों पर ही गाड़ियां खड़ी रहती हैं। ऐसे में मल्टीलेवल कार पार्किंग बनने से यहां पर जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। इसकी वजह से सड़क पूरी तरह से चोक रहती है। शाम के समय सबसे अधिक दिक्कत होती है। क्योंकि यह शहर की यह बड़ी मार्केट है। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने कहा कि स्लिप रोड के लिए 200 करोड़ और आरडीसी में मल्टीलेवल कार पार्किंग के लिए 125 करोड़ मिले है। सीएम के सामने प्रजेंटेशन के बाद से परमिशन मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।

    इन कामों के लिए भी दिया फंड

    • 3.6 करोड़ रुपये नूरनगर को जोड़ने वाली 24 मीटर चौड़ी सड़क, सीवरेज और ड्रेनेज का निर्माण
    • 36.7 करोड रुपये मेरठ रोड से आउटर रिंग रोड को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण, ड्रेनेज व सीवरेज निर्माण
    • 11.74 करोड़ रुपये राजनगर एक्सटेंशन की 30 मीटर चौड़ी जोनल सड़क

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here