गौरव का स्वर्णिम क्षण – राजगढ़ तहसील एवं अलवर जिले के लिए
राजगढ़। पूरे अलवर जिले और खासकर राजगढ़ तहसील के लिए गौरव का क्षण है कि जय जवान जय किसान सेवा टीम की समर्पित सदस्य श्रीमती मौसम कुमारी मीणा, धर्मपत्नी मेजर आर. डी. मीणा, निवासी गाँव खरकड़ी (राणा), तहसील राजगढ़, जिला अलवर, को Army Women’s Welfare Association (AWWA) द्वारा प्रतिष्ठित Zonal President AWWA Appreciation Award से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान उन्हें सामाजिक सेवा, परिवार कल्याण एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में दिए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। ग्रामीण परिवेश से आने वाली श्रीमती मौसम कुमारी मीणा पहली महिला हैं जिन्हें यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।
उन्होंने न केवल राजस्थान और अलवर में, बल्कि नागालैंड, मणिपुर एवं असम जैसे दूरस्थ व चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में भी समाज सेवा की अमिट छाप छोड़ी है। वहाँ गरीब एवं वंचित परिवारों तक सहायता पहुँचाकर उन्होंने सेवा कार्यों को नई दिशा और ऊर्जा दी।
यह उपलब्धि सिर्फ व्यक्तिगत सम्मान नहीं है, बल्कि पूरे राजगढ़ तहसील और अलवर जिले की नारी शक्ति एवं सामूहिक गौरव का प्रतीक है।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c
इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html