पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों पर हुई चर्चा
मिशनसच न्यूज, भीलवाड़ा। इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटेक) भीलवाड़ा द्वारा शुक्रवार को विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस का आयोजन माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों में भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंटेक कन्वीनर एवं पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ओजोन परत पृथ्वी के लिए सुरक्षा कवच का कार्य करती है। यह सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों को रोककर जीवन की रक्षा करती है। यदि ओजोन परत को नुकसान पहुंचता है, तो मनुष्य ही नहीं बल्कि पूरी जैव विविधता संकट में पड़ जाएगी।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर और ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाले रसायनों का कम उपयोग करें, साथ ही अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संतुलन बनाए रखें। जाजू ने कहा – “आज की पीढ़ी को पर्यावरण की सुरक्षा का बीड़ा उठाना होगा, तभी आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ पृथ्वी मिल पाएगी।”
विद्यालय की सहभागिता
विद्यालय गतिविधि प्रभारी गुमान सिंह पीपाड़ा ने इंटेक संस्था का परिचय दिया और इसके उद्देश्यों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि संस्था निरंतर सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्यरत है।
कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विजेताओं में –
वर्तिका राठौर, लीलम चौधरी, राजनंदनी शुक्ला, कनिष्क राज राणावत, अनन्या राठौड़, लवी सिंह, अलीना मंसूरी, तनिष्का महेश्वरी, अनन्या कुमारी, मुस्कान लोहार एवं लक्षिता जैन शामिल रहे।
विशिष्ट अतिथियों का संबोधन
इस अवसर पर माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष ओम नारायणीवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को बचपन से ही पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा दी जानी चाहिए। ओजोन परत की सुरक्षा भविष्य की सुरक्षा है।
कार्यक्रम में ट्रस्टी दिलीप तोषनीवाल, वाइस प्रिंसिपल रुचि रस्तोगी एवं अल्पा जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए और छात्रों को जागरूक करने का आह्वान किया।
उद्देश्य और संदेश
आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण संरक्षण और ओजोन परत की भूमिका के प्रति जागरूक बनाना था। कार्यक्रम में यह संदेश दिया गया कि प्रकृति की रक्षा करना केवल सरकार या संगठनों का कार्य नहीं है, बल्कि हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में यह संकल्प जगाया कि वे प्लास्टिक का कम उपयोग करेंगे, ऊर्जा की बचत करेंगे और पेड़-पौधों के संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
OG URL: www.missionsach.com/bhilwara-intec-ozone-layer-protection-day
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c
इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html


