सभी केंद्रीय वित्तपोषित उच्च शिक्षण संस्थानों (CFHEIs) को भेजा गया सुरक्षा अलर्ट, साइबर और फिजिकल सुरक्षा बढ़ाने पर ज़ोर
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश के सभी केंद्रीय वित्तपोषित उच्च शिक्षण संस्थानों (CFHEIs) को संभावित आतंकी खतरों को लेकर सतर्क किया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि खुफिया एजेंसियों के आकलन के अनुसार कुछ आतंकी समूह और उनके स्थानीय सहयोगी देश के रणनीतिक रूप से संवेदनशील संस्थानों को निशाना बना सकते हैं।
पत्र में विशेष रूप से विश्वविद्यालय परिसरों, संस्थागत भवनों और साइबर नेटवर्कों की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। सभी विश्वविद्यालयों को स्थानीय पुलिस एवं नागरिक प्रशासन से समन्वय कर ‘फूलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था’ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
फिजिकल सुरक्षा के प्रमुख निर्देश:
सभी कर्मचारियों को आईडी कार्ड पूरे समय पहनना अनिवार्य
प्रवेश पर बैग व व्यक्तियों की जांच, विशेष परिस्थिति में सरप्राइज चेक
सीसीटीवी कैमरे, नाइट गार्ड्स व पेट्रोलिंग अनिवार्य
इमारतों के लिए आपातकालीन योजना तैयार करना
बाहरी ठेकेदारों और मजदूरों की एंट्री पास से ही
साइबर सुरक्षा उपाय:
सरकारी साइबर सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य
सोशल मीडिया पर संवेदनशील जानकारी साझा करने पर प्रतिबंध
असामान्य गतिविधियों और ड्रोन/संदिग्ध नावों की सूचना तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को देना
संवेदनशील विभागों में कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन तत्काल पूर्ण करना
टेलीफोन और सोशल मीडिया के लिए सावधानियां:
किसी अज्ञात कॉलर को जानकारी देने से पहले पहचान सुनिश्चित करें
गोपनीय जानकारी फोन या सोशल मीडिया पर साझा न करें
सोशल मीडिया पर लोकेशन, पदनाम, या कार्य से संबंधित विवरण न डालें
इसके साथ ही पत्र में संस्थानों के प्रमुखों और कर्मचारियों के लिए विस्तृत “DOs & DON’Ts” की सूची भी भेजी गई है, जिससे वे व्यक्तिगत और सामूहिक स्तर पर सतर्कता बरत सकें।