spot_img
More

    हरियाली तीज पर अलवर में लगेंगे 10 लाख पौधे, जिला कलेक्टर ने की ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान की समीक्षा


    10 लाख पौधों  की होगी  होगी जियो टैगिंग, ‘हरियालो ऐप’ पर अपलोड होगी फोटो

    अलवर, ।राज्य सरकार के ‘हरियालो राजस्थान’ महाअभियान के तहत अलवर जिले में हरियाली तीज (27 जुलाई) के दिन एक दिन में 10 लाख पौधे लगाने का भव्य लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिलेभर में अभियान की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।
    डॉ. शुक्ला ने निर्देश दिए कि सभी विभाग समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करें और जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, स्काउट-गाइड्स, औद्योगिक संघों, धार्मिक ट्रस्टों और आम नागरिकों को अभियान से जोड़कर इसे जन-आंदोलन का रूप दें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इस वर्ष पूरे राजस्थान में 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से अलवर जिले को 30 लाख पौधों का लक्ष्य सौंपा गया है।
    प्रमुख विभागवार लक्ष्य इस प्रकार हैं:
    • शिक्षा विभाग: 13.60 लाख पौधे
    • पंचायती राज विभाग: 6 लाख
    • वन विभाग: 3.32 लाख
    • नगर निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण मंडल: 1.50 लाख-1.50 लाख
    • कृषि व उद्यानिकी विभाग: 1 लाख
    • खनन विभाग: 1 लाख
    • यूआईटी, रीको व वन विभाग: 50-50 हजार पौधे
    • अन्य विभाग: 51 हजार पौधे
    हर पौधे की होगी डिजिटल निगरानी
    कलेक्टर ने बताया कि ‘हरियालो राजस्थान’ मोबाइल ऐप के माध्यम से लगाए गए पौधों की जियो टैगिंग की जाएगी और प्रत्येक पौधे की फोटो ऐप पर अपलोड की जाएगी, जिससे अभियान की पारदर्शिता व निगरानी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को खुदाई से लेकर पौधारोपण और फोटो अपलोड तक की हर प्रक्रिया का पालन सटीक रूप से करने के निर्देश दिए।
    हरियाली तीज पर खास आयोजन
    हरियाली तीज के दिन मिनी सचिवालय परिसर व कटी घाटी के कन्या उपवन पार्क में जिला स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा। कलेक्टर ने इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। डीएफओ को विभागवार पौधों की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
    अधिकारियों की उपस्थिति
    इस बैठक में एडीएम शहर श्रीमती बीना महावर, डीएफओ श्री राजेन्द्र हुड्डा, जिला परिषद सीईओ श्री सालुखे गौरव रवीन्द्र, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता श्री भूरी सिंह, जलदाय विभाग के श्री रमेश चंद सैनी, सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र शर्मा, यूआईटी के तैयब खान, कृषि विभाग के श्री पी.सी. मीना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here