फार्मासिस्ट संघ की मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
खैरथल-तिजारा,। राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकीकृत) जिला शाखा खैरथल-तिजारा की नवगठित कार्यकारिणी ने मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. अरविंद गेट से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्हें गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही डिप्टी सीएमएचओ पूर्ण मल मीणा का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष धीरज यादव के नेतृत्व में संघ प्रतिनिधिमंडल ने फार्मासिस्ट कैडर की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रमुख मांगों में फार्मासिस्ट ग्रेड-प्रथम को सब-स्टोर मेडिसिन का चार्ज देने, डीडीसी एवं सबस्टोर का चार्ज अलग-अलग कर्मचारियों को देने, प्रत्येक दवा वितरण केंद्र पर 120 ओपीडी काउंटर के आधार पर नए दवा वितरण केंद्र खोलने सहित अन्य मुद्दे शामिल रहे।
सीएमएचओ डॉ. गेट ने ज्ञापन पर सकारात्मक आश्वासन देते हुए जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर राहुल सैनी, रोहित खंडेलवाल, करन कौशिक, रंजीत सिंह, संदीप शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c
इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html


