More
    Homeदेशजम्मू कश्मीर में जल्द चुनाव की तारीख के ऐलान की जगी उम्मीद,...

    जम्मू कश्मीर में जल्द चुनाव की तारीख के ऐलान की जगी उम्मीद, चुनाव आयोग के दल से पार्टियों के नेताओं ने यह कहा

     नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर चुनाव का ऐलान जल्द होने की उम्मीद है। चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने चुनाव आयुक्त की टीम के दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचने से उम्मीद जगी है। भारत निर्वाचन आयोग के चीफ राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार व डॉ. सुखबीर सिंह संधू के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग की टीम जम्मू-कश्मीर चुनाव की समीक्षा करने पहुंची। चुनाव आयोग की टीम ने वहां के हालातों की जानकारी जुटाई और प्रतिनिधिमंडल और राजनीतिज्ञ दलों के नेताओं से बात की।
    भारत निर्वाचन आयोग की टीम का राजनीतिक पार्टियों ने स्वागत किया। ईसीआई के ये सदस्य जम्मू-कश्मीर में चुनाव से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान आयोग पहले कश्मीर में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बातचीत कर हालात का जायजा लेगा, फिर वह जम्मू पहुंच कर सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेगा। बैठक में राजनीतिक पार्टियों ने अपना पक्ष रखा।

    चुनाव आयोग टीम दो दिन रूकेगी कश्मीर में 

    चुनाव आयोग की टीम का दौरा पहले तीन दिन का था, बाद में दो दिन में जानकारी मिलने कारण इसका समय दो दिन कर दिया गया। यह दल जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और केंद्रीय अर्धसैन्य बलों के नोडल अधिकारी से मुलाकात करेगा। आयोग मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से मुलाकात करने के बाद जम्मू के लिए रवाना होगा। जम्मू में आयोग विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में करेगा।

    चुनाव आयोग से मिलकर रखेंगे पक्ष

    नेशनल कान्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बैठक कर चुनाव आयोग से मिलने का निर्णय किया। प्रवक्ता इमरान नबी डार ने कहा कि हमारा प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिलकर अपना पक्ष की बात रखेंगे। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि चुनाव का ऐलान जल्द होना चाहिए, चुनाव आयोग को विधानसभा मतदान की तिथि घोषित करनी चाहिए।

    राजनीतिक दल भी चाहते हैं जल्द हो चुनाव

    जम्मू-कश्मीर की अपनी पार्टी के चेयरमैन सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने कहा कि उन्होंने भी जल्द चुनाव कराने की राय रखी। कांग्रेस प्रवक्ता रविंद्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिलेगा, मतदान प्रक्रिया की तिथि जल्द स्पष्ट करने की मांग की। भाजपा के प्रवक्ता अल्ताफ अहमद ठाकुर ने कहा कि सभी चाहते हैं कि जम्मू कश्मीर में जल्द चुनाव हों। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि जल्द विधानसभा चुनाव होंगे। चुनाव का अंतिम फैसला तो चुनाव आयोग को करना है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here