जयपुर रेल मंडल ने दिव्यांग रियायत कार्ड के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की। अब दिव्यांगजन घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। जानें जरूरी दस्तावेज और प्रक्रिया।
मनीष मिश्रा, खैरथल । उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर रेलवे द्वारा बनाए जा रहे दिव्यांग रियायत कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब दिव्यांगजन ऑनलाइन आवेदन कर दिव्यांग रियायत कार्ड बना सकेंगे।
श्रीमती पूजा मित्तल-वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर नें बताया कि जयपुर रेल मंडल द्वारा दिव्यांगजन के लिए रेल यात्रा के दौरान रियायत हेतु,रियायत दिव्यांग कार्ड बनाए जा रहे हैं रेलवे द्वारा दिव्यांगजन की सुविधा के लिए अब कार्ड बनाने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है अब दिव्यांगजन कों कार्ड बनाने के लिए मंडल कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं रहेंगी अब दिव्यांगजन divyangjanid.indianrail.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर अपना कार्ड बना सकते हैं। जयपुर मंडल पर जनवरी से 21जुलाई 2025 तक 321 कार्ड जारी किए गए हैं।
अतिरिक्त सहयोगी साथ में कर सकता है यात्रा
यदि दिव्यांग यात्री के साथ एक सहयोगी (एस्कॉर्ट) यात्रा करता है,तो उसे भी सामान्य रियायत मिलती है। जारी किए गए रियायत कार्ड की जानकारी रेलवे के सॉफ्टवेयर में अपडेट कर दी जाती है,जिससे टिकट बुकिंग के समय कार्ड की फोटो कॉपी प्रस्तुत कर आसानी से छूट का लाभ लिया जा सकता है। यह सुविधा ई-टिकट बुकिंग पर भी उपलब्ध है।
दृष्टिहीन यात्रियों के लिए अलग से बनाया प्रारूप
रेलवे द्वारा दृष्टिहीन दिव्यांगजन के लिए बनाए जाने वाले रियायत प्रमाण पत्र के प्रारूप (फॉर्म) में बदलाव किया गया है पूर्व दृष्टिहीन को 100% दृष्टिहीन होने पर ही रेलवे द्वारा दिव्यांग रेलवे रियायत कार्ड जारी किया जाता था अब बदलाव के बाद 90 प्रतिशत दृष्टिहीन होने पर रेलवे रियायत कार्ड जारी किया जा रहा है एवं मूक बधिर दिव्यांगजन के लिए 100 % होने पर दिव्यांग रेलवे रियायत कार्ड जारी किया जा रहा है।
कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज जो आपको अपलोड करने होंगे
1. दिव्यांग रियायत प्रमाण पत्र डिस्पैच नंबर सहित (केवल जयपुर मंडल के क्षेत्राधिकार से)
2. विकलांगता प्रमाण पत्र (ऑनलाइन जारी प्रमाण पत्र/यूडीआईडी )
3. जन्म तिथि प्रमाण पत्र – पैन कार्ड/बोर्ड की अंकतालिका/पासपोर्ट आदि
4. पहचान प्रमाण पत्र – आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड (दोनों साइड सें)
5. पते का प्रमाण पत्र – राशन कार्ड/वोटर आईडी/मूल निवास प्रमाण पत्र (दोनों साइड से)
6. वर्तमान में खिंचवाया गया रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
एसएमएस से जानकारी इन दस्तावेजों को भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर अपलोड करना होता है। सत्यापन के बाद कार्ड जारी कर दिया जाता है। आवेदक को एसएमएस से जानकारी दी जाती है।