More

    देसूला बना भारत का पहला पूर्ण बीमित गाँव – आज़ादी के अमृत पर्व पर ऐतिहासिक उपलब्धि

    आज़ादी के अमृत पर्व पर विशेष आयोजन 

    अलवर। राजस्थान के अलवर जिले की देसुला ग्राम पंचायत ने इतिहास रच दिया है। जिला कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला के नेतृत्व में चलाए गए “सबको बीमा अभियान 2047” के तहत देसुला को भारत का पहला ऐसा गाँव घोषित किया गया है, जहाँ हर नागरिक बीमा सुरक्षा कवच के अंतर्गत है। यह पहल सामाजिक सुरक्षा और जनसहभागिता का अनूठा उदाहरण मानी जा रही है।
    इस उपलब्धि के पीछे महीनों की योजनाबद्ध तैयारी और सामुदायिक समन्वय रहा। 12 अगस्त 2025 को गाँव में जनआधार आधारित विशेष सर्वेक्षण कराया गया। इसमें राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की टीमों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और ग्राम सचिवों के सहयोग से घर-घर जाकर ग्रामीणों का विवरण दर्ज किया।
    इस ऐतिहासिक प्रयास में Prandharin Trust ने प्रमुख भूमिका निभाई। ट्रस्ट ने देसुला गाँव को गोद लेकर बीमा रहित परिवारों का वार्षिक प्रीमियम खुद वहन किया। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के माध्यम से सभी पॉलिसियां समय पर जारी की गईं। ट्रस्ट की ट्रस्टी श्रीमती सहेली मजूमदार ने कहा, “यह पहल केवल आर्थिक सुरक्षा नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास, सामुदायिक एकता और जनजागरूकता का प्रतीक है।”
    राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, अलवर के संयुक्त निदेशक डॉ. संजीव कुमार दास ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर देसुला का नाम भारत के मानचित्र पर सुरक्षित और आत्मनिर्भर गाँव के रूप में अंकित होगा। यह अन्य ग्राम पंचायतों के लिए आदर्श मॉडल बनेगा।”
    15 अगस्त को आज़ादी के अमृत पर्व पर जब देसुला को भारत का पहला पूर्ण बीमित गाँव घोषित किया गया, तो यह क्षण गाँववासियों के लिए गौरव और उत्सव का मिला-जुला अनुभव लेकर आया।

    मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे  https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c

    इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट                          https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here