More

    अब कहां छिप गए महिलाओं के साथ अत्याचार, नहीं सहेगा राजस्थान कहने वाले लोग— जूली

    अलवर। अलवर के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती महिला मरीज से संविदाकर्मी नर्सिंगकर्मी की ओर से बलात्कार करने घटना उजागर होने के बाद  नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर कथनी और करनी में अंतर होने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं और उनकी एफआईआर तक दर्ज नहीं की जा रही। आज वे लोग कहां गए, जो कहते थे कि महिलाओं के साथ अत्याचार नहीं सहेगा राजस्थान। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली शनिवार को अलवर में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।

    नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि ईएसआईसी अस्पताल में महिला के साथ हुई बलात्कार की यह घटना दर्शाती है कि भाजपा राज में बलात्कार जैसे मामलों को भी दबाया जाता है और एफआईआर दर्ज नहीं की जाती। यदि पीड़ित पक्ष की ओर से कोई व्यक्ति उच्च अधिकारियों, जनप्रतिनिधि के पास पहुंचता है तो ही उसकी एफआईआर दर्ज हो पाती है। जबकि कांग्रेस सरकार के दौरान निर्देश दिए थे कि महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की एफआईआर तुरंत दर्ज की जाए। पुलिस अधीक्षक स्तर तक भी एफआईआर दर्ज करने को मना नहीं किया जा सकता था। भाजपा राज में महिलाओं के साथ अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन भाजपा के लोग कहीं छुप गए हैं। उन्होंने भाजपा सरकार से सवाल किया कि महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के बारे में भाजपा क्यों नहीं बोल रही, क्या राज बदलते ही जुबान भी बदल जाती है। जिस प्रकार की घटनाएं प्रदेश में हो रही है, उससे लगता है कि प्रदेश में कोई मॉनिटरिंग जैसी चीज बची नहीं। राजस्थान के मुख्यमंत्री प्रदेश को टाइम नहीं दे पा रहे, मुख्यमंत्री दिल्ली दौर में व्यस्त हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ईएसआईसी अस्पताल में हुई घटना की मॉनिटरिंग कर निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।
    मानसून आने को है, बजट घोषणाएं पूरी नहीं
    नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि मानसून आने को है और सरकार की ओर से की गई बजट घोषणाएं पूरी नहीं की गई है, वहीं सरकार कहती है कि कामों को समय पर पूरा किया जाएगा।
    भाजपा का एजेंडा जान चुका पूरा देश 
    नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा के एजेंडे को पूरा देश जान चुका है। बकरीद देश में आज पहली बार नहीं मनाई जा रही, लेकिन भाजपा के ​लोगों को बकरों की चिंता छोड़ कर गाय माता की चिंता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज बीफ निर्यात में हिंदुस्तान का नाम पहले नंबर पर है, साथ ही कांग्रेस के राज में जितना पीस का एक्सपोर्ट होता था उसमें ब बढ़ोतरी हुई है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here