More
    Homeखेलपेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने की पीएम मोदी...

    पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने की पीएम मोदी ने मांगी जानकारी, आईओए से सभी विकल्प अपनाने को कहा

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा से बात कर विनेश फोगोट के पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित एि जाने को लेकर जानकारी मांगी है। पीएम मोदी ने उनसे इस स्थिति में सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा है। साथ ही पेरिस ओलंपिक समिति के समक्ष सख्त विरोध दर्ज कराने को भी कहा है।
    भारत के लिए बुधवार का दिन निराशा की बड़ी खबर लेकर आया। ओलंपिक में सिल्वर मेडल पक्का कर फाइनल में एंट्री करने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने पर पीएम मोदी ने IOA से इस मामले पर सख्त आपत्ति दर्ज कराने को कहा है।

    मोदी ने व‍िनेश के मेडल से चूक जाने पर जताया दु:ख 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व‍िनेश के पेरिस ओलम्पिक में अयोग्य घोषित​ होने के बाद एक पोस्ट शेयर कर व‍िनेश के खेल की तारीफ की और उनके मेडल से चूक जाने पर दु:ख जताया। उन्होंने कहा था कि विनेश आप चैम्पियनों के चैम्पियन हो, आप भारत का गौरव हो और हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हो। आज के फैसले से मुझे दु:ख हुआ है, काश मैं शब्दों में बता पाता कि इस समय कितना मायूस हूं। लेकिन मुझे पता है कि आप फिर वापसी करोगी। चुनौतियों का डटकर सामना करना आपके स्वभाव में है। हम सभी आपके साथ हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here