More

    बांग्लादेश में युनूस के नेतृत्त्व में अंतरिम सरकार ने ली शपथ, कहा कानून व्यवस्था पटरी पर लाना प्राथमिकता 

    नई दिल्ली। बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है। इस सरकार में 17 प्रमुख हस्तियां शामिल हैं। यूनुस रक्षा, सार्वजनिक प्रशासन, शिक्षा, ऊर्जा, खाद्य, जल संसाधन और सूचना मंत्रालय समेत 27 विभाग देखेंगे।

    सरकार देश के नागरिकों की सुरक्षा करेगी

    बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रो. मोहम्मद यूनुस ने शपथ ग्रहण करने के बाद कहा कि उनके नेतृत्व वाली सरकार देश के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। पेरिस से ढाका लौटने के बाद हवाईअड्डे पर यूनुस का सेना प्रमुख वकार उज जमां, वरिष्ठ अधिकारियों और छात्र नेताओं ने स्वागत किया। शपथ ग्रहण के बाद निर्णय किया कि यूनुस रक्षा, सार्वजनिक प्रशासन, शिक्षा, ऊर्जा, खाद्य, जल संसाधन और सूचना मंत्रालय सहित 27 विभाग संभालेंगे।

    कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाना प्राथमिकता

    बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रो. मोहम्मद यूनुस ने मीडिया से बातचीत में कहा, अंतरित सरकार की प्राथमिकता कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाना, अव्यवस्था को नियंत्रित करना और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को रोकना है। उन्होंने अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को साजिश बताया। उन्होंने अपील कि जनता देश के पुनर्निमाण में उनका साथ दें। 2006 में शांति का नोबल हासिल करने वाले यूनुस ने कहा, आज हमारे लिए गर्व का दिन है। हमने दूसरी बार आजादी हासिल की है और हमें इसे सुरक्षित रखना है।

    छात्रों और युवाओं के अनुरोध पर तैयार हुए

    मोहम्मद यूनुस ने कहा कि वह अंतरिम सरकार का प्रमुख बनने के लिए छात्रों और युवाओं के कहने पर तैयार हुए हैं। यूनुस ने कहा, जनता का मुझमें भरोसा है तो देश के कहीं भी किसी पर भी कोई हमला नहीं होगा। यह हमारी पहली जिम्मेदारी है।

    Explore more

    spot_img