More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशउमंग सिंघार के बयान पर रामेश्वर शर्मा का वार, सोनिया गांधी खुश...

    उमंग सिंघार के बयान पर रामेश्वर शर्मा का वार, सोनिया गांधी खुश होंगी, हिंदुस्तान नहीं

    भोपाल। मध्य प्रदेश में बयानों का दौर लगातार जारी है. कभी कांग्रेस के नेता महिलाओं को नशेड़ी बताते हैं, तो कभी बीजेपी विधायक मां की गाली देते नज़र आते हैं। इसी बीच बुधवार को छिंदवाड़ा में आयोजित एक सभा में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के “हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं” वाले बयान पर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। बीजेपी नेता सिंघार के इस बयान के बाद उन पर हमलावर हो गए हैं, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने उमंग सिंघार के बयान को सोनिया गांधी को प्रसन्न करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि सिंघार के इस बयान से सोनिया गांधी खुश हो सकती हैं, लेकिन हिंदुस्तान की जनता नाराज़ हो जाएगी। भारत का आदिवासी कभी क्रॉस नहीं जाएगा, वह सनातन धर्म के साथ ही रहेगा। वहीं, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने भी सिंघार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “उमंग सिंघार का बयान बहुत ही गलत है। आदिवासी हमारे भाई हैं और वे बिल्कुल भी अलग नहीं हैं, सिंघार का बयान समाज को बांटने की एक बड़ी साजिश है और मैं इसकी निंदा करता हूं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here