More
    HomeखेलT20 धमाका: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, प्लेइंग 11 में हैं केवल धुरंधर

    T20 धमाका: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, प्लेइंग 11 में हैं केवल धुरंधर

    नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों 3 T20 मैचों की सीरीज खेलने के इरादे से न्यूजीलैंड के दौरे पर है. इन दोनों टीमों के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के मुकाबले के लिए दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर तो उतर ही रही हैं. लेकिन, उसके साथ-साथ एक मिसिंग इलेवन भी है, जो कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मिलाकर बनी है. यहां मिसिंग इलेवन से मतलब उन बड़े खिलाड़ियों से है, जो किसी ना किसी वजह से T20 सीरीज से बाहर हैं.

    मिसिंग 11 में ओपनर्स कौन?
    प्लेइंग इलेवन में पहले जैसे ओपनर्स होते हैं तो मिसिंग 11 की भी शुरुआत ओपनर से ही करते हैं. न्यूजीलैंड के फिन एलेन और रचिन रवींद इस रोल के लिए परफेक्ट प्लेयर हैं, जो सीरीज से मिसिंग हैं. फिन एलेन पैर में लगी चोट के चलते सीरीज से बाहर हैं तो रचिन को सीरीज के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले चेहरे पर चोट लगी थी.

    मिसिंग 11 के मिडिल ऑर्डर में ये खिलाड़ी
    ओपनर के बाद नंबर आता है फर्स्ट डाउन बल्लेबाज और मीडिल ऑर्डर का, इस रोल में न्यूजीलैंड के ही केन विलियमसन, ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स और ऑस्ट्रेलिया के जॉश इंग्लिस फिट बैठते हैं. विलियमसन ने इस सीरीज के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया तो वहीं ग्रीन शेफील्ड शील्ड में खेलने के चलते यहां नहीं खेल रहे. मैक्सवेल को सीरीज शुरू होने से पहले लगी चोट के चलते बाहर होना पड़ा था तो वहीं ग्लेन फिलिप्स ग्रोइन इंजरी और जॉस इंग्लिस काफ इंजरी को लेकर बाहर हैं.

    मिसिंग 11 के गेंदबाज
    गेंदबाजी के मोर्चे पर मिसिंग इलेवन में न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्युसन और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क का नाम है. इनमें सैंटनर के T20 सीरीज से बाहर रहने की वजह पेट की इंजरी है. फर्ग्युसन को हैमस्ट्रिंग हुई है. पैट कमिंस को बैक इंजरी है जबकि स्टार्क T20 इंटरनेशनल से अपने संन्यास के फैसले के चलते इस सीरीज से बाहर हैं.

    ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मिंसिंग 11:
    फिन एलेन (NZ), रचिन रवींद (NZ), केन विलियमसन (NZ), कैमरन ग्रीन (AUS), ग्लेन मैक्सवेल (AUS), ग्लेन फिलिप्स (NZ), जॉश इंग्लिस ( AUS), मिचेल सैंटनर (NZ), लॉकी फर्ग्युसन (NZ), पैट कमिंस (AUS), मिचेल स्टार्क (AUS)

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here