More
    Homeदेशअलीराजपुर में अवैध शराब से भरी बोलेरो पलटी, ITI छात्र को टक्कर...

    अलीराजपुर में अवैध शराब से भरी बोलेरो पलटी, ITI छात्र को टक्कर मारी; लोगों ने लूटी शराब

    अंबेडकर। अलीराजपुर (Alirajpur) जिला मुख्यालय के अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) में बुधवार दोपहर एक अवैध शराब (Illegal Liquor) से भरी बोलेरो (Bolero) बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में फुटपाथ पर खड़ा एक आईटीआई छात्र (IIT Student) गंभीर घायल हो गया। एंबुलेंस से उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना से नाराज आईटीआई छात्रों ने हंगामा कर दिया। वहीं मौके से कुछ लोग शराब की पेटियां लेकर भाग गए।

    हादसा घटना खंडवा-बड़ौदा राज्यमार्ग पर दोपहर करीब 12 बजे हुआ। तेज गति से आ रही बोलेरो का अचानक बेकाबू हो गई और एक बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बिजली का खंभा पूरी तरह मुड़ गया। वाहन में अवैध शराब भरी थी।

    वहीं मौके पर खड़ा आईटीआई छात्र थावरिया (23) गंभीर घायल हो गया। वह संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लौट रहा था, तभी बोलेरो की चपेट में आ गया। उसे सिर में गंभीर चोट आई। सूचना मिलते ही टीआई सोनू शितोले और एसडीओपी मौके पर पहुंचे। 108 एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल छात्र को जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार, छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है।

    हादसे के कारण खंडवा-बड़ौदा राज्यमार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हटाकर रास्ता खुलवाया। वहीं इस घटना से नाराज आईटीआई छात्र कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। बोलेरो पलटने के बाद उसका चालक मौके से फरार हो गया। वहीं इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोग शराब की पेटियां अपने साथ ले गए। टीआई सोनू शितोले ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here