More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना बनी जीवनरक्षक, कृतिका को मिला नया जीवन

    मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना बनी जीवनरक्षक, कृतिका को मिला नया जीवन

    रायपुर : जब बीमारी जिंदगी पर भारी पड़ने लगती है और इलाज का खर्च परिवार की आर्थिक क्षमता से बाहर हो जाता है, तब उम्मीदें टूटने लगती हैं। ऐसी ही कठिन परिस्थिति में छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की बालिका कृतिका निषाद के लिए जीवन की नई रोशनी बनकर सामने आई है। गंभीर बीमारी से जूझ रही कृतिका के इलाज के लिए सरकार ने फोर्टिस अस्पताल, गुरुग्राम में 16 लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

    यह मदद जिला प्रशासन की तत्परता और स्वास्थ्य विभाग की त्वरित कार्रवाई से समय पर संभव हो सकी। सहायता मिलने से न केवल कृतिका को बेहतर इलाज मिल पाया, बल्कि उसके परिवार को भारी कर्ज के बोझ से भी राहत मिली। आर्थिक संकट की वजह से इलाज रुक जाने की आशंका अब पूरी तरह खत्म हो गई है।

    छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना गंभीर और दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित जरूरतमंद परिवारों के लिए संबल साबित हो रही है। इस योजना के तहत पात्र मरीजों को अधिकतम 25 लाख रुपये तक की सहायता दी जाती है, जो देश की अग्रणी स्वास्थ्य सहायता योजनाओं में शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस योजना के माध्यम से कैंसर, हृदय रोग, लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट जैसे जटिल और महंगे इलाज कराए जा सकते हैं।

    स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी नागरिक केवल पैसों की कमी के कारण इलाज से वंचित न रहे। सरकार की यही संवेदनशील सोच कृतिका की कहानी में साफ दिखाई देती है।

    आज कृतिका की हालत में सुधार है और उसका परिवार राहत की सांस ले रहा है। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना न केवल एक सरकारी पहल है, बल्कि उन परिवारों के लिए उम्मीद की किरण है, जिनके लिए महंगे इलाज की कल्पना भी मुश्किल होती है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here