More
    Homeराज्ययूपीबेवफाई की यही सजा! पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, बोला—कोई...

    बेवफाई की यही सजा! पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, बोला—कोई पछतावा नहीं

    कानपुर |यूपी के कानपुर के महाराजपुर में पत्नी की हत्या कर थाने में आत्मसमर्पण करने वाले युवक को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। जेल में आरोपित रातभर जागता रहा। उसने खाना तक नहीं खाया। पूछने पर बताया कि उसे पत्नी की हत्या करने का दुख नहीं है। दो माह बाद बहन की शादी में शामिल न हो पाने का दुख है।फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर के रहने वाले सचिन सिंह ने चार माह पहले घर के सामने रहने वाली श्वेता सिंह से परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज की था। दोनों रूमा स्थित न्यू हाईटेक सिटी में किराए का कमरा लेकर रह रहे थे। शुक्रवार देर रात सचिन ने पत्नी श्वेता को इंजीनियरिंग छात्रों के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जिसके बाद उसकी दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। फिर खुद ही महाराजपुर थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया था। वहीं शनिवार रात थाने की हवालात में बिताने के दौरान वह पूरी रात नहीं सोया। रात भर एक कोने में बैठा जागता रहा। इसके अलावा सचिन ने रात में खाना तक नहीं खाया।रविवार सुबह उसे जब जेल भेजा जा रहा था तो उसने बताया कि पत्नी की हत्या करने का कोई दुख नहीं है। वह उसे बहुत प्यार करता था, लेकिन उसने बेवफाई की, जिसकी सजा उसे दी है। दो माह बाद उसकी छोटी बहन की शादी है, लेकिन वह शादी में शामिल नहीं हो पाएगा। इसी बात का दुख है। वहीं शनिवार देर रात सचिन के परिजन थाने पहुंचे तो उनको देखकर वह बिलख पड़ा। महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया सचिन सिंह को जेल भेजा है।

    नवदंपति का कमरे में मिला शव, ढाई महीने पहले ही की थी लव मैरिज

    चारपाई पर मिली थी लाश

    पुलिस को कमरे के अंदर एक चारपाई पर श्वेता की लाश पड़ी मिली। अधिकारियों ने बताया कि यह जोड़ा पिछले कुछ महीनों से वहीं रह रहा था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और से संबंध है। अपने शक को आजमाने के लिए वह बाहर गया और उसने अपनी पत्नी को बताया था कि वह शनिवार को घर लौटेगा।उसने दावा किया कि शुक्रवार रात को वह अचानक घर लौटा और कथित तौर पर उसे पड़ोस के दो युवकों के साथ पाया, जिससे झगड़ा शुरू हुआ था। इस मामले में पुलिस उपायुक्त (पूर्व) सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया उससे पूछताछ की जा रही है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here