More

    Jasprit Bumrah ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

    नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने तीसरे दिन के खेल तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 90 रन बना लिए हैं।

    इसी के साथ भारतीय टीम की बढ़त 96 रन की हो गई है। भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 465 रन पर समाप्त हुई थी और पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 6 रन की बढ़त मिली थी। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट झटके, जो कि उनके करियर का 14वां पांच विकेट हॉल रहा।

    इसके बाद उन्होंने आलोचना करने वालों को लताड़ा, जिन्होंने उनको लेकर भविष्यवाणी की थी कि उनका करियर सिर्फ 8 से 10 महीनों में खत्म हो जाएगा, लेकिन उन्होंने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग 10 साल पूरे कर लिए हैं और आईपीएल में भी 12-13 साल खेले हैं।

    जसप्रीत बुमराह ने आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब
    दरअसल, बुमराह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए बताया कि जब भी उन्हें कोई बड़ी चोट लगती है, तो लोग कहते हैं कि उनका करियर अब खत्म है। इस पर बुमराह ने कहा,

    "लोग कहते रहें, मैं अपना काम करता रहूंगा. हर चार महीने में ऐसी बातें सामने आती रहेंगी, लेकिन जब तक भगवान चाहेंगे, मैं खेलता रहूंगा। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयारी करते हैं और बाकी सब भगवान पर छोड़ देता हूं।"

    लोगों की राय से नहीं पड़ता फर्क
    बुमराह ने यह भी कहा कि लोग क्या लिखते हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। बुमराह ने साथ ही कहा कि मैं लोगों को यह सलाह नहीं दे सकता कि वे मेरे बारे में क्या लिखें। मेरे नाम की हेडलाइन से व्यूअरशिप मिलती है, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

    इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले बुमराह ने पिच के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट है, हालांकि मैच के अंत तक इसमें कुछ दरारें आ सकती हैं। उन्होंने कहा कि मौसम के कारण नई गेंद स्विंग करेगी, जो टेस्ट क्रिकेट में अपेक्षित है। बुमराह ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम एक बड़ा स्कोर बनाकर मजबूत स्थिति में आएगी।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here