More
    Homeमनोरंजनअमिताभ से लेकर अक्षय तक संग किया काम, अब बदल गया अमन...

    अमिताभ से लेकर अक्षय तक संग किया काम, अब बदल गया अमन वर्मा का लुक

    मुंबई: फिल्मी दुनिया में कभी जाना-माना नाम रहे अमन वर्मा बाद में गुमनाम हो गए थे. उन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े तक पर धूम मचाई थी. वहीं वो छोटे पर्दे पर होस्ट भी रह चुके हैं. 11 अक्टूबर 1971 को मुंबई में जन्मे अमन वर्मा आज 54 साल के हो गए हैं. आइए इस खास मौके पर अमन वर्मा से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में जानते हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी काम किया है.

    अमन वर्मा ने अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘संघर्ष’ में काम किया था. ये पिक्चर साल 1999 में रिलीज हुई थी. इसमें वो यंग प्रीति जिंटा के किरदार के साथ नजर आए थे जो आलिया भट्ट ने निभाया था. आलिया ने इसमें चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था. इसके अलावा अमन अक्षय की फिल्म ‘अंदाज’ का भी हिस्सा थे.

    बने थे अमिताभ बच्चन के बेटे
    अक्षय कुमार के बाद अमन वर्मा ने अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ भी काम किया था. वो साल 2003 में आई बेहतरीन फिल्म ‘बागवान’ में अमिताभ और हेमा के बेटे के किरदार में नजर आए थे. 22 साल पुरानी इस पिक्चर में महिमा चौधरी, सलमान खान, परेश रावल, समीर सोनी, असरानी और लिलेट दुबे जैसे कलाकारों ने भी काम किया था.

    ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इसके अलावा अमन ने साल 2003 की फिल्म ‘प्राण जाए पर शान न जाए’ में लीड रोल भी निभाया था. इनके साथ ही अमन ‘अंदाज’, ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’, ‘कोई है’ और ‘बाबुल’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे.

    छोटे पर्दे पर भी छोड़ी छाप
    अमन के एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से ही हुई थी. उन्होंने सबसे पहले ‘लाल दीवारे’ नाम के शो में काम किया था. इसके बाद अमन वर्मा देश के सबसे लोकप्रिय सीरियल्स में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में भी दिखाई दिए थे. वो साल 2000 से लेकर 2004 तक इस मशहूर धारावाहिक का हिस्सा थे.

    अब ऐसे दिखते हैं अमन
    अमन शक्ल-सूरत से अब काफी बदल चुके हैं. साल 2023 में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनकी दाढ़ी पूरी सफेद नजर आ रही थी. अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर ही इंस्टाग्राम से अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here