गजब का ‘दूल्हा’! पहले प्यार, फिर शादी, और बाद में दुल्हन को ही एक लाख में बेच डाला

इश्क में धोखा कोई नहीं बात नहीं है, लेकिन क्या जब हो जब एक प्रेमी ही अपनी प्रेमिका को पैसों के लिए देह व्यापार के दलदल में धकेल दें. ऐसा ही एक मामला बिहार के बेगूसराय जिले से सामने आया है, जहां युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर एक युवती को 1 लाख रुपये के लिए देह व्यापार के अड्डे पर बेंच दिया. मामले की जानकारी होते ही पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई और उन्होंने कार्रवाई करते हुए पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया.

पटना की रहने वाली एक नाबालिग लड़की की दोस्ती करीब 9 महीने पहले एक युवक से हुई थी. दोस्ती से शुरू हुई बात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों के बीच नजदीकियां इतनी ज्यादा बढ़ गई कि वह शादी करने तक के लिए राजी हो गए. युवक के प्यार में युवती इतनी आंधी हो गई कि वह अपना घर परिवार छोड़कर युवक के साथ भाग गई. इसके बाद दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद युवक ने बताया कि उसका एक रिश्तेदार बेगूसराय के बखरी क्षेत्र के मीरकलापुर गांव में रहता है.

1 लाख में युवती को बेचा

अब हम दोनों वहीं जाकर अपना जीवन बसर करेंगे. युवती को लगा रहा था कि अब वह अपने पति के साथ आराम से अपना नया दांपत्य जीवन जीवन व्यतीत करेंगी, लेकिन पति के दिमाग में कुछ ही और ही चल रहा था. मीरकलापुर गांव में युवक के किसी रिश्तेदार का घर नहीं बल्कि जिस्मफरोशी का अड्डा था, जहां युवक ने जबरन अपनी पत्नी को 1 लाख में बेच दिया. इसके बाद पैसे लेकर वहां से चला गया.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

बेगूसराय के एक महिला थाने की पुलिस को इस अमानवीय घटना की गुप्त सूचना से जानकारी मिली. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए. बखरी डीएसपी के नेतृत्व में महिला थानाध्यक्ष समेत एक विशेष टीम बनाकर मीरकलापुर गांव स्थित जिस्मफरोशी के अड्डे पर भेजे गई. छापेमारी की कार्रवाई में पुलिस ने एक महिला और नाबालिग को एक घर से बरामद किया. गिरफ्तार की महिला की पहचान जागो देवी के तौर पर हुई है, जो कि देह व्यापार रैकेट मुख्य संचालिका की बताई जा रही है.

‘पहले प्यार में फंसाया, फिर जबरन बेचा’

पुलिस ने जब युवती से पूछताछ की तो उसने कुछ ऐसा बताया जिसे सुनकर सभी लोग हैरान रह गए. युवती ने बताया कि उसे पहले प्यार में फंसाया और फिर शादी करके जबरन देह व्यापार धंधे में धकेल दिया और फिर युवक फरार हो गया. महिला ने उसे घर में बंधकर बनाकर रखा हुआ था, जो कि एक दलाल के रूप में काम कर रही थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मीरकलापुर गांव में स्थित जिस्मफरोशी के अड्डे से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं.

इसमें ग्राहकों की लिस्ट, मोबाइल फोन और कुछ अन्य संदिग्ध सामान शामिल है. पुलिस ने मामले में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम और पॉक्सो अधिनियम (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही गिरफ्तार महिला से भी पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here