ग्राम पंचायत की अनदेखी से बिगड़ती सफाई व्यवस्था , उपखंड अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
रैणी । सरकार भले ही स्वच्छता को लेकर अनेक नियम व दिशा-निर्देश जारी कर रही हो, लेकिन जमीनी स्तर पर ग्राम पंचायतों की उदासीनता के कारण हालात सुधरने के बजाय और बदतर होते जा रहे हैं। रैणी कस्बे में साफ-सफाई की स्थिति दिन-प्रतिदिन चिंताजनक होती जा रही है।
सड़कों और नालियों में पसरी गंदगी
भजेड़ा मार्ग, राजगढ़ मार्ग, रामपुरा मार्ग व मुख्य बाजार क्षेत्र में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। नालियों में गंदा पानी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इससे आमजन के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
ग्रामीणों ने पंचायत पर लगाए लापरवाही के आरोप
गांव के सत्यनारायण, रामबाबू, रामनिवास, राधे सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत की अनदेखी और कार्य में लापरवाही के कारण पूरे गांव में गंदगी का अंबार लग गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस गंभीर समस्या का जल्द समाधान किया जाए।
गंदगी से मलेरिया-डेंगू का बढ़ता खतरा
स्थानीय लोगों का कहना है कि गंदगी सिर्फ दिखने में ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज से भी खतरनाक होती जा रही है। लगातार बढ़ते मच्छरों से मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा सिर उठाने लगा है।
समाजसेवियों की अपील
समाजसेवी मदन परबैनी व यादराम गुरुजी ने बस स्टैंड व सार्वजनिक स्थानों पर ठेला-थड़ी लगाने वाले दुकानदारों से अपील की है कि वे अपने आसपास सफाई बनाए रखें और पंचायत का सहयोग करें। स्वच्छता के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं।
उपखंड अधिकारी का बयान
रैणी के उपखंड अधिकारी हरकेश मीणा ने बताया कि स्वच्छता को लेकर ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है। यदि पंचायत समय पर सफाई कार्य नहीं करती है तो उनके विरुद्ध आगे की कार्यवाही की जाएगी। रैणी में बिगड़ती स्वच्छता व्यवस्था पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। प्रशासन, पंचायत व आमजन यदि मिलकर प्रयास करें तो गांव को स्वच्छ और स्वस्थ रखा जा सकता है।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c
इसी तरह की रोमांचक स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html


