More
    Homeधर्म-समाजधनतेरस पर बन रहा ब्रह्म और बुद्धादित्य योग, इन लोगों की चमक...

    धनतेरस पर बन रहा ब्रह्म और बुद्धादित्य योग, इन लोगों की चमक जाएगी तकदीर, पैसों की होगी बारिश!

    दीपावली से दो दिन पहले 18 अक्टूबर को धनतेरस मनाया जाएगा. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा होती है और इस दौरान शुभ मुहूर्त में लोग कई प्रकार की चीजों की खरीदारी करते हैं. लेकिन इस साल धनतेरस के दिन विशेष योग बनने वाला है. जिससे धनतेरस के दिन लोगों पर विशेष कृपा बरसने वाली है. इस दिन विशेष संयोग बन रहे हैं, जिससे लोगों के जीवन में कई सारे फायदे होने वाले हैं.

    ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस साल धनतेरस के दिन विशेष योग का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि धनतेरस को धन, वैभव, सुख, शांति और समृद्धि का प्रतीक पर्व माना जाता है. इस बार धनतेरस पर ब्रह्म योग और बुद्धादित्य योग का निर्माण हो रहा है. धनतेरस के दिन बनाने वाले इन दोनों योग से सभी राशि के जातकों को बड़ा फायदा पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि इस बार धनतेरस का त्योहार शनिवार को मनाया जा रहा है. जिस कारण धनतेरस के दिन शनि देव की भी कृपा लोगों पर बरसने वाली है. उन्होंने बताया कि बुद्धादित्य योग के कारण कई राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं. उन्होंने बताया की धनतेरस के दिन तुला राशि में बुद्धादित्य योग का निर्माण होगा. यह योग करियर में तरक्की दिलाने वाला भी होगा.

    इन तीन राशियों की बदल जाएगी किस्मत
    उन्होंने बताया कि धनतेरस के दिन बनने वाले बुद्धादित्य राजयोग के कारण तुला राशि, कर्क राशि और मकर राशि के जातकों के जीवन में बड़ा परिवर्तन आएगा. उन्होंने कहा कि तुला राशि के लिए यह योग बड़ा सकारात्मक होगा. अविवाहित लोगों को रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है और लंबे समय से रुका हुआ काम बन सकता है. तुला राशि के जातकों को मान सम्मान की प्राप्ति होगी. कर्क राशि के जातकों को इस योग से भौतिक सुख और प्रॉपर्टी की प्राप्ति हो सकती है. आप धन की बचत कर पाएंगे और आपके करियर के क्षेत्र में नए मौके मिलने वाले हैं. व्यापार में भी लाभ की संभावना बन रही है.

    मकर राशि को भी होने वाला है बड़ा फायदा
    ज्योतिषाचार्य ने बताया कि बुद्धादित्य राजयोग के कारण मकर राशि को भी इस धनतेरस बड़ा फायदा हो सकता है. बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर मिल सकते हैं. मकर राशि के जातकों का कोई बड़ा प्रोजेक्ट इस समय शुरू हो सकता है. जिससे आपको भविष्य में बड़ा फायदा होने वाला है. अगर आप किसी जगह नौकरी करते हैं तब आपको वहां नेतृत्व करने का अवसर मिल सकता है. पारिवारिक और दांपत्य जीवन में भी काफी खुशियों का आगमन हो सकता है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here