मुंबई: मशहूर कॉमेडियन साइरस ब्रोचा ने मजाक में राहुल गांधी के धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। एएनआई के साथ बातचीत में साइरस ने पारसी परिवार और उनके नियमों के बारे में बताया। राहुल गांधी के धर्म को लेकर उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के पिता फिरोज गांधी पारसी थे। राहुल गांधी का भी पारसियों का धार्मिक दीक्षा संस्कार नवजोत हो सकता था। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि राहुल! अभी देर नहीं हुई है। मैं एक दातुरजी को जानता हूं, जो नवजोत दीक्षा संस्कार करा सकता है। दातुरजी पारसियों के धार्मिक नेता होते हैं, जो धर्म के अनुसार कम्यूनिटी में संस्कार कराते हैं।
राहुल गांधी ने भी पारसी होने का दावा नहीं किया
मुंबई के पारसियों के बारे में साइरस ब्रोचा ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि लोग धर्म परिवर्तन को लेकर परेशान है। मगर पारसी एक महान धर्म है, जो कह रहा है कि हमारे पास मत आओ। हैरानी की बात है कि राहुल गांधी ने भी इस पर दावा नहीं किया। इस इंटरव्यू में उन्होंने फिटनेस, भारतीयों की खान-पान की आदत समेत कई मुद्दों पर बात रखी, मगर उनका राहुल गांधी के पारसी कनेक्शन पर जो टिप्पणी की, उसकी काफी चर्चा हो रही है।
बीजेपी नेता करते रहे हैं राहुल के धर्म पर टिप्पणी
बता दें कि राहुल गांधी के धर्म को लेकर बीजेपी के कई नेता पहले भी टिप्पणी कर चुके हैं। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने जातीय जनगणना की मांग पर सवाल किया था कि राहुल गांधी अपनी जाति और धर्म क्या बताएंगे। 2024 में संसद में बहस के दौरान बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की जाति को लेकर सवाल किया था। उन्होंने कहा था कि लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर राहुल गांधी की जाति क्या है? 2014 में जब राहुल गांधी की जाति और धर्म का विवाद हुआ था, तब उन्होंने खुद को कौल ब्राह्मण बताया था। उन्होंने अपना गोत्र दत्तात्रेय बताया था। 2014 के चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें जनेऊधारी हिंदू बताया था। 2021 की जयपुर रैली में कांग्रेस नेता ने कहा था कि वह हिंदू हैं, मगर हिंदुत्ववादी नहीं।