More
    Homeबिजनेसरिकॉर्ड कीमत पर भी खरीदारों का जोश बरकरार, धनतेरस पर सोने की...

    रिकॉर्ड कीमत पर भी खरीदारों का जोश बरकरार, धनतेरस पर सोने की बिक्री 39 टन तक पहुंचने की संभावना

    व्यापार: कीमतों में रिकॉर्ड उछाल के बावजूद इस साल धनतेरस पर सोने की अच्छी बिक्री की उम्मीद जताई जा रही है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि वैशि्वक आरि्थक चुनौतियों और कीमतों में वृद्धि की संभावनाओं को देखते हुए लोग निवेश के लिए सोना खरीदना चाहते हैं। हालांकि, इस बार सोने के भारी गहनों की मांग कम दिख रही है। वजनी दिखने वाले हल्के आभूषणों के साथ सोने के सिक्कों एवं बार की बिक्री ज्यादा होने की उम्मीद है।

    इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के महासचिव सुरेंद्र मेहता ने बताया, पिछले साल धनतेरस पर सोना 81,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि शुक्रवार को यह 1,34,800 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। यानी एक साल में सोना 53,400 रुपये (65.60 फीसदी) महंगा हो चुका है। इसके बावजूद इस धनतेरस पर देशभर में 39 टन सोना बिकने का अनुमान है। यह आंकड़ा पिछले धनतेरस पर बिके 35 टन सोने के मुकाबले 11.42 फीसदी ज्यादा है। मूल्य के लिहाज से इस बार 50,700 करोड़ रुपये के सोने की खरीद-बिक्री होने का अनुमान है। 2023 में देशभर में धनतेरस पर 42 टन और 2022 में 39 सोने की बिक्री हुई थी।

    हल्के आभूषणों की ज्यादा मांग
    कामा ज्वेलरी के प्रबंध निदेशक कॉलिन शाह ने बताया, सौदर्य और अलंकरण के दृष्टिकोण से वजनी दिखने वाले हल्के आभूषणों की मांग अच्छी है। 9 कैरेट से 18 कैरेट तक के स्वर्ण आभूषणों की बिक्री इस बार बेहतर रहेगी।

    30 फीसदी तक घट सकती है गहनों की बिक्री
    सुरेंद्र मेहता ने बताया, मौजूदा तेजी के बाद भविष्य में कीमतें और बढ़ने के अनुमान से इस धनतेरस पर लोग निवेश के लिए सोने की खरीदारी करेंगे। सोने के सिक्कों और बार की बिक्री 25-26 फीसदी बढ़ सकती है। हालांकि, आभूषणों की बिक्री में 25-30% की गिरावट आ सकती है। 

    सभी बड़े बाजारों में आकर्षक ऑफर
    दिल्ली के बाजारों में जीएसटी की दरें कम होने का असर सोना-चांदी, बर्तन और सिक्कों की खरीदारी पर नजर आ रहा है। चांदनी चौक, लाजपत नगर, राजौरी गार्डन, सरोजिनी नगर, नेहरू प्लेस, साकेत और करोल बाग जैसे प्रमुख बाजारों में भीड़ रहने की उम्मीद है। कई ब्रांड आकर्षक डिस्काउंट दे रहे हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here