More

    गणपति उत्सव: गुरमीत-देबिना ने बप्पा का किया स्वागत, बेटियां बनीं आकर्षण का केंद्र

    मुंबई: गणेश चतुर्थी का त्योहार आ गया है। लोगों के घरों में बप्पा का आगमन होना शुरू हो गया है। बॉलीवुड में भी कई सेलेब्स हैं, जो हर साल बप्पा को अपने घर लाते हैं। अब इस साल भी ये सिलसिला शुरू हो गया है। टीवी से लेकर फिल्मों तक का सफर करने वाले अभिनेता गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी ने अपनी परंपरा को कायम रखा है। दोनों हर वर्ष की भांति इस साल भी अपने घर बप्पा को लाए हैं। अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

    गणपति के परम भक्त माने जाने वाले गुरमीत और देबिना के जोड़े ने अपनी बेटियों लियाना और दिविशा के साथ बप्पा का अपने घर में स्वागत किया है। वायरल वीडियो में दोनों अपनी गणपति की मूर्ति घर लाने से पहले एक मूर्ति की दुकान पर जाते हुए दिखाई दिए। इस वीडियो में परिवार बड़े प्यार से मूर्ति को ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। परंपरा का पालन करते हुए मूर्ति के चेहरे को कपड़े से ढक दिया गया, जो गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान आधिकारिक अनावरण तक अनुष्ठान की पवित्रता का प्रतीक होता है।

    गणपति को घर लाए गुरमीत
    वीडियो में देबिना अपनी एक बेटी को गोद में लिए कार की अगली सीट पर बैठी दिखाई दे रही हैं, जबकि गुरमीत अपनी दूसरी बेटी के साथ टेम्पो वैन में यात्रा कर रहे हैं। जिसमें गणपति की मूर्ति भी है। कपल हर साल गणपति को अपने घर लाते हैं। इस दौरान उनकी बेटियां भी उनके साथ रहती हैं।
     
    ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे हैं गुरमीत-देबिना
    गुरमीत-देबिना ने साल 2006 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी और 2011 में अपनी शादी को आधिकारिक किया था। साथ में उन्होंने अप्रैल 2022 में अपनी पहली बेटी लियाना और नवंबर 2022 में अपनी दूसरी बेटी दिविशा का स्वागत किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो कपल इन दिनों कलर्स के शो 'पति पत्नी और पंगा' में एकसाथ नजर आ रहे हैं। इस शो को अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी होस्ट कर रहे हैं।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here