More
    Homeखेलआईपीएल से पहले गुजरात टाइटंस को लग सकता है बड़ा झटका, स्टार...

    आईपीएल से पहले गुजरात टाइटंस को लग सकता है बड़ा झटका, स्टार ओपनर साई सुदर्शन चोटिल हुए

    गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन विजय हजारे ट्रॉफी मैच के दौरान चोटिल हो गए। उनकी पसली में चोट लगी जिसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (सीओई) में भर्ती कराया गया। बता दें कि, सुदर्शन विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए खेल रहे हैं। 26 दिसंबर को मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान वह चोटिल हो गए थे।

    6-8 हफ्तों के लिए बाहर हो सकते हैं सुदर्शन

    साई सुदर्शन को विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान पसली में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके चलते वह छह से आठ हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। तमिलनाडु और मध्य प्रदेश के बीच अहमदाबाद में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले के दौरान साई सुदर्शन को यह चोट लगी। रन पूरा करने के लिए डाइव लगाते समय उनकी दाईं ओर की सातवीं पसली (राइट सेवेंथ रिब) के अगले हिस्से में फ्रैक्चर हो गया। स्कैन रिपोर्ट के अनुसार यह एक हल्का और बिना खिसका हुआ (अनडिस्प्लेस्ड) फ्रैक्चर है।

    चिकित्सकों की निगरानी में हैं सुदर्शन

    सूत्रों के मुताबिक, साई सुदर्शन 29 दिसंबर को बंगलूरू स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे थे, जहां जांच में इस चोट की पुष्टि हुई। दिलचस्प बात यह है कि जिस जगह फ्रैक्चर हुआ, उसी स्थान पर उन्हें टूर्नामेंट के दौरान पहले नेट सेशन में भी चोट लगी थी। सीओई की रिपोर्ट में कहा गया है कि साई फिलहाल निचले शरीर की स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग ट्रेनिंग कर रहे हैं, ताकि पसली को सुरक्षित रखते हुए उसे ठीक होने में मदद मिल सके। रिपोर्ट के अनुसार अगले 7-10 दिनों में, जब दर्द और सूजन कम हो जाएगी, तब उन्हें धीरे-धीरे ऊपरी शरीर की ट्रेनिंग में शामिल किया जाएगा। इस चोट के कारण साई सुदर्शन के तमिलनाडु के लिए बाकी मैचों में खेलने की संभावना बेहद कम है। 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here