More
    HomeखेलICC का ऐतिहासिक फैसला: 2029 महिला वर्ल्ड कप में अब 10 टीमें...

    ICC का ऐतिहासिक फैसला: 2029 महिला वर्ल्ड कप में अब 10 टीमें लेंगी हिस्सा

    ICC Meeting 2029 Women's World Cup: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है। हाल ही में हुई आईसीसी बोर्ड की बैठक में तय किया गया कि 2029 महिला वनडे विश्व कप में अब 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी। यह निर्णय महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और 2025 वर्ल्ड कप की शानदार सफलता को देखते हुए लिया गया है।

    पिछले कुछ वर्षों में महिला क्रिकेट ने अभूतपूर्व प्रगति की है। भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों के साथ-साथ कई एसोसिएट राष्ट्रों ने भी अपने खेल के स्तर में तेजी से सुधार किया है। आईसीसी का यह कदम इन उभरती हुई टीमों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मौका देगा, जिससे महिला क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिलेगी।

    आईसीसी ने बताया कि महिला वर्ल्ड कप 2025 ने दर्शकों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। लगभग 3 लाख दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे, जबकि दुनिया भर में करोड़ों फैंस ने टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए टूर्नामेंट का आनंद लिया। केवल भारत में ही करीब 50 करोड़ दर्शकों ने वर्ल्ड कप मैच देखे। इस अभूतपूर्व सफलता के बाद ही टीमों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

    यह नया बदलाव 2029 महिला वनडे विश्व कप से लागू होगा। टीमों की संख्या बढ़ने से टूर्नामेंट और भी रोमांचक व प्रतिस्पर्धी बनेगा। साथ ही, यह फैसला महिला क्रिकेट को नए देशों तक पहुंचाने और खेल के दायरे को और व्यापक बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here