More
    Homeमनोरंजनमां दुलारी का अनुपम खेर को दिवाली सरप्राइज, बोलीं- ‘नजर लग जाएगी...

    मां दुलारी का अनुपम खेर को दिवाली सरप्राइज, बोलीं- ‘नजर लग जाएगी बेटा!’

    मुंबई: अभिनेता अनुपम खेर फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपनी मां दुलारी के साथ भी अपने वीडियोज-फोटोज साझा करते रहते हैं। अब अभिनेता ने अपनी मां के साथ एक प्यारा वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपनी मां को और मां ने उन्हें दीवाली पर तोहफा दिया है। जानिए आखिर इन तोहफों में क्या है और आखिर क्यों मां ने एक तोहफे को ओपेन नहीं करने दिया।

    मां ने अनुपम को गिफ्ट में दीं टीशर्ट्स
    अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर आज एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में उनके साथ उनकी मां और भाई भी नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अनुपम के घर का मालूम पड़ता है। वीडियो में दिखता है कि अनुपम एक सोफे पर बैठे हैं। तभी उनकी मां एक पैकेट लेकर आती हैं और बताती हैं कि इसमें अनुपम के लिए दिवाली गिफ्ट है। इसके बाद जब अनुपम उस पैकेट को खोलते हैं तो उसमें टीशर्ट्स होती हैं। अनुपम को ये टीशर्ट्स पसंद आती हैं और वो मां को भी इसके लिए शुक्रिया बोलते हैं। इसके बाद अनुपम भी मां को कुछ कपड़े गिफ्ट्स करते हैं। साथ में वो रुपयों का एक लिफाफा भी देते हैं। अनुपम मां से उस लिफाफे को खोलकर दिखाने को कहते हैं, लेकिन वो मना कर देती हैं। मां दुलारी कहती हैं कि पैसे नहीं दिखाने चाहिए नजर लग जाती है।

    अनुपम ने मां और भाई को दी दिवाली पर दक्षिणा
    वीडियो में अनुपम खेर के भाई भी नजर आते हैं। अनुपम अपने भाई से पूछते हैं कि आप कुछ शुभ कमेंट करेंगे, इस पर उनके भाई हाथ जोड़कर हैप्पी दिवाली बोलते हैं। इसके बाद वो एक लिफाफे को दिखाते हुए कहते हैं कि मुझे भी मेरे राम (अनुपम खेर) ने दक्षिणा दी है। तभी अनुपम अपनी मां से भी कहते हैं कि कपड़ों के अलावा पैसे भी तो दिखाओ, छिपा क्यों रही हो? इस पर दुलारी कहती हैं, नहीं छिपाना होता है। पैसे नहीं दिखाते। नजर लगती है। इसके बाद अनुपम मिठाई के लिए मां से पूछते हैं। हालांकि, घर वाले बताते हैं कि मां उनके द्वारा लाई गई पतीसा मिठाई पहले ही पूरा डिब्बा खा चुकी हैं। इस पर मां मिठाई का डिब्बा दिखाते हुए कहती हैं कि अकेले उन्होंने ही नहीं खाई, घर के बाकी लोगों ने भी खाई है।

    अनुपम ने लिखा प्यारा कैप्शन
    इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, ‘मां, दिवाली गिफ्ट्स और मां की डांट। वीडियो दिवाली वाले दिन का है। मां ने टीशर्ट्स दी, मैंने कपड़े और कुछ कैश दिया, जिसे मां ने दिखाने से साफ मना कर दिया। कहीं नजर ना लग जाए। पतीसा सिर्फ मां ने नहीं, घर के बाकी सदस्यों ने भी खाया था। इसका सबूत मां ने जल्दी से डिब्बा दिखा के दिया। वैसे आजकल निक्कर वाले भाई साब फुल पैंट पहनने लगे हैं। बाकी सब ठीक है।’

    अनुपम की पाइपलाइन में हैं कई फिल्में
    वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर आखिरी बार ‘द बंगाल फाइल्स’ में नजर आए थे। इस फिल्म में वो महात्मा गांधी की भूमिका में थे। इसके अलावा इस साल उनके निर्देशन में बनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ भी रिलीज हुई। अनुपम की पाइपलाइन में भी कई फिल्में हैं। इनमें एक प्रभास के साथ ‘द राजा साहब’ और दूसरी राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म भी शामिल है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here