More
    HomeखेलIND vs ENG: शुभमन गिल ने अब किया खुलासा, इंग्लैंड जाने से...

    IND vs ENG: शुभमन गिल ने अब किया खुलासा, इंग्लैंड जाने से पहले रोहित-कोहली से हुई थी क्या बातचीत

    IND vs ENG:भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के दौरे का आगाज करेगी जिसका इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद टीम इंडिया इस फॉर्मेट में किस तरह का प्रदर्शन करेगी इस पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल पर काफी बड़ी जिम्मेदारी इस टेस्ट सीरीज के दौरान रहेगी। वहीं गिल ने लीड्स टेस्ट मैच शुरू होने से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया है कि इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों से बातचीत की थी।

    रोहित और कोहली दोनों ने इंग्लैंड में अपने अनुभव को किया था साझा
    टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून को लीड्स के मैदान पर खेलना है। इस मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आईपीएल 2025 सीजन के दौरान मेरी रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों से इस दौरे को लेकर बातचीत हुई थी, जिसमें कोहली और रोहित ने अपने अनुभव को मेरे साथ साझा किया था। ये मेरे लिए इस सीरीज के दौरान काफी अहम रहने वाला है।

    नंबर-4 की पोजीशन पर खेलने को लेकर दिया ये जवाब
    विराट कोहली के टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने के बाद सभी की नजरें टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर पर भी टिकी हुई थी, जिसको लेकर ये साफ हो गया है कि कप्तान शुभमन गिल नंबर-4 की पोजीशन पर खेलते हुए नजर आएंगे। इसको लेकर भी गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि विराट भाई के रिटायरमेंट का ऐलान करने के बाद मेरे और हेड कोच के बीच चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने को लेकर चर्चा हुई जिसके बाद मैं इस पोजीशन पर खेलते हुए नजर आऊंगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here