गाजा। अमेरिका की मध्यस्थता वाले युद्धविराम के बीच बढ़ते तनाव में इजराइल ने गाजा पर हमला किया है। यह कार्रवाई अमेरिकी आरोपों के ठीक बाद हुई, जिसमें कहा गया कि हमास ने गाजा के विवादित इलाकों में नागरिकों पर हमले की साजिश रच रहा था, जो युद्धविराम समझौते का उल्लंघन हो सकता है। इजराइली सेना ने इस हमले पर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। कुछ अपुष्ट खबरों के मुताबिक इजराइल ने राफा क्षेत्र में हवाई हमले किए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के उस खंडन के तुरंत बाद सामने आई, जिसमें अमेरिका के दावों को खारिज किया गया था। अमेरिका ने विश्वसनीय खुफिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि हमास गाजा के निवासियों पर तत्काल हमला करने और उसके बाद संघर्षविराम तोड़ने की योजना बना रहा है। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को चेतावनी दी कि गाजा में युद्ध तब तक नहीं थमेगा जब तक हमास को पूरी तरह हथियारबंद नहीं किया जाता और फिलिस्तीनी क्षेत्रों को विसैन्यीकृत नहीं कर दिया जाता।
यह बयान ऐसे समय आया जब हमास की सैन्य शाखा इज्जेदीन अल-कस्साम ब्रिगेड ने अमेरिका-मध्यस्थ युद्धविराम समझौते के तहत शनिवार रात दो और बंधकों के शव सौंपे। नेतन्याहू ने कहा किया कि गाजा और मिस्र के बीच राफा सीमा क्रॉसिंग अगली सूचना तक बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि इसका दोबारा खुलना हमास द्वारा मृत बंधकों के शव लौटाने पर निर्भर करेगा। यह घोषणा मिस्र स्थित फिलिस्तीनी दूतावास के उस बयान के कुछ घंटों बाद आई, जिसमें कहा गया था कि गाजावासियों के लिए प्रमुख प्रवेश द्वार राफा क्रॉसिंग सोमवार से फिर से खुल जाएगा।
उधर, अमेरिकी विदेश विभाग ने गाजा शांति समझौते के सभी पक्षों को सूचित किया कि हमास फिलिस्तीनियों के खिलाफ हमले की योजना बना रहा है, जो युद्धविराम का गंभीर उल्लंघन होगा। हालांकि, इन विश्वसनीय रिपोर्टों का कोई ठोस विवरण साझा नहीं किया गया। बयान में चेतावनी दी गई कि अगर हमास इस योजना को अंजाम देता है, तो गाजा की जनता की सुरक्षा और युद्धविराम की मजबूती सुनिश्चित करने के लिए जरुरी कदम उठाए जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने अमेरिकी बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इन आरोपों को मनगढ़ंत बताया है।
युद्धविराम के बीच इजराइल का गाजा पर फिर हमला, नेतन्याहू की हमास को चेतावनी
