More
    Homeखेलकुलदीप की छुट्टी, करुण की एंट्री और अर्शदीप की दस्तक! जानें क्या...

    कुलदीप की छुट्टी, करुण की एंट्री और अर्शदीप की दस्तक! जानें क्या होगी इंडिया की Playing 11

    नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून को लॉडर्स के ऐतिहासिक मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की नजरें टेस्ट सीरीज को जीतकर इतिहास रचने पर होगी।

    पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलता है, इस पर हर किसी की नजरें बनी रहेंगे। रोहित-विराट के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद पहली बार भारतीय टीम पहली टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। हेड कोच गौतम गंभीर और नए कप्तान शुभमन गिल किन खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुन सकते हैं, आइए जानते हैं।

    किसे मिलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में जगह?

    दरअसल, इंग्लैंड  के खिलाफ 20 जून से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कुछ सरप्राइजिंग एंट्री देखने को मिल सकती है। टीम इंडिया के लिए ओपन यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल करते हुए नजर आ सकते हैं। तीसरे नंबर पर शुभमन गिल बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, ऐसी कुछ सुझाव मिले हैं कि वह विराट कोहली की नंबर-4 की जगह ले सकते हैं।

    नंबर-3 और नंबर-4 की बैटिंग पोजीशन अभी खाली हैं और करुण नायर को भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल सकता हैं। 8 साल बाद करुण टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल का परफॉर्मेंस किया, जहां उन्होंने इंडिया-ए के लिए दोहरा शतक जड़ा और दूसरे मैच में 40 रन की पारी खेली।

    वहीं, प्लेइंग-11 में पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत का खेलना तय माना जा रहा हैं। वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी नंबर 6 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा को नंबर-7 पर खेलेंगे, जबकि बैटिंग यूनिट में एक जगह खाली हैं। साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल में से किसे मौका मिलेगा, ये देखना दिलचस्प होगा। 

    अर्शदीप सिंह कर सकते हैं डेब्यू

    इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अर्शदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका मिल सकता हैं। 9 वनडे और 63 टी-20 इंटरनेशनल खेल चुके 26 साल के अर्शदीप सिंह को 13 जून से भारत-ए के खिलाफ केंट में 4 दिवसीय अभ्यास मैच खेलेंगे। सीमित ओवरों के फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप दो साल पहले केंट के लिए काउंटी चैंपियनशिप खेल चुके हैं।

    उन्होंने बीसीसीआई टीवी से कहा कि आज के प्रैक्टिस सेशन में मेरा लक्ष्य हासिल करना ही था। हम लगातार सफेद गेंद का प्रारूप खेल रहे थे तो अब लाल गेंद से खेलकर अच्छा लगा। मैं बुमराह के साथ गेंदबाजी करके अपने कौशल को निखारने की कोशिश कर रहा हूं।

    भारत की संभावित प्लेइंग-11

    केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here