More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशमध्य प्रदेश में MSP पर मूंग खरीदी, चुटकियों में किसानों की झोली...

    मध्य प्रदेश में MSP पर मूंग खरीदी, चुटकियों में किसानों की झोली भर देंगे शिवराज सिंह

    पिपरिया: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मूंग खरीदी को लेकर कहा है कि, ''मध्य प्रदेश सरकार जैसे ही प्रस्ताव भेजेगी समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी पर सहमति देंगे. मूंग खरीदी को लेकर एक दिन पूर्व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से चर्चा हुई है.'' पचमढ़ी में भाजपा सांसद विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होकर देर रात केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पिपरिया पहुंचे थे. पिपरिया में सांसद दर्शन सिंह चौधरी के कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया.

    इसी दौरान उन्होंने किसान संगठनों द्वारा की जा रही समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की मांग को लेकर चर्चा की. आपको बता दें कि शुक्रवार शाम को मध्य प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदने का एलान किया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से मूंग और उड़द के उपार्जन के पंजीयन 19 जून से करने की बात कही है. वहीं, केंद्र सरकार को उपार्जन के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा है.

     

    गुजरात, यूपी को दे चुके सहमति
    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि, ''समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की सहमति गुजरात और उत्तर प्रदेश सरकार को हम पहले ही दे चुके हैं. मध्य प्रदेश की तरफ से प्रस्ताव आने पर मूंग खरीदी पर सहमति दी जाएगी.'' उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस बारे में चर्चा हुई है.

    शिवराज ने कहा, मैं तो आपका अपना हूं
    भाजपा कार्यकर्ताओं के स्वागत के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं तो आपका अपना हूं. उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में मुझे किसान कल्याण का काम दिया गया है, तो मेरे रोम रोम में किसान हैं और हर सांस में खेती है. उन्होंने कहा की उत्पादन लागत घटे, किसानों की आए बढ़े इन सब कामों में हम लगे हुए हैं.

    मूंग से किया तुलादान
    मूंग खरीदी से उत्साहित किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री का हल भेंट करके स्वागत किया. इसके साथ ही किसान और भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह चौहान का मूंग से तुलादान किया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता और आम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

    19 जून है पंजीयन की तारीख
    मध्य प्रदेश में मूंग खरीदी के लिए किसान 19 जून से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया "मध्य प्रदेश सरकार किसानों की समृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत है. राज्य में 19 जून से मूंग और उड़द के उपार्जन के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी. इस संबंध में संबंधित विभागों और एजेंसियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं." मुख्यमंत्री ने यह भी कहा "उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस विषय पर चर्चा की है और इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा गया है." बता दें कि मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग का MSP 8682 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here