More
    Homeराजनीतिनीतीश कुमार का वादा: 50 लाख को नौकरी, अब 1 करोड़ युवाओं...

    नीतीश कुमार का वादा: 50 लाख को नौकरी, अब 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य

    मुजफ्फरपुर। बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य के विकास और भविष्य के रोजगार लक्ष्यों (Employment Goals) को लेकर बड़ा दावा किया। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के 20 साल के सुशासन की उपलब्धियां गिनाईं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “कुल 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। हमने तय किया है कि अगले 5 वर्षों में हम 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे।”

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 20 साल के कार्यकाल की तुलना पिछली सरकारों से करते हुए कहा कि उनकी सरकार लगातार विकास कार्यों में लगी हुई है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार 20 साल से लगातार विकास के काम में लगी हुई है, लेकिन हमें याद करना चाहिए कि हमसे पहले जो सरकार थी, उसकी क्या हालत थी। लोग शाम होने के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे। समाज में इतना टकराव था। शिक्षा की भी यही हालत थी। सड़कें बहुत कम थीं और बिजली बहुत कम घरों में उपलब्ध थी, लेकिन जब हमें मौका मिला तो हमने सबके लिए काम किया। अब किसी तरह के डर या भय का माहौल नहीं है। राज्य में प्रेम, भाईचारे और शांति का माहौल है।”

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here