More
    HomeमनोरंजनHera Pheri 3 में Sonakshi Sinha के साथ नजर आएंगे परेश रावल

    Hera Pheri 3 में Sonakshi Sinha के साथ नजर आएंगे परेश रावल

    नई दिल्ली। पिछले काफी समय से हेरा फेरी 3 को लेकर हलचल तेज है। जब से परेश रावल ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया इसके बाद से सभी के मन में पहला सवाल ये आया कि अब अगला 'बाबूराव' कौन होगा? वहीं उनके इस फैसले से उनके फैंस काफी मायूस थे।

    एक्स पर परेश रावल ने किया था पोस्ट
    इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी एक बार फिर नजर आने वाली थी। लेकिन आपस में कुछ कहासुनी की वजह से परेश रावल ने फिल्म से अलग होने का फैसला किया। इसके पीछे की असली वजह क्या है ये अभी कोई नहीं जानता। एक्स पर उन्होंने लिखा-'हेरा फेरी 3 से मेरा अलग होने का फैसला क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से नहीं था। फिल्ममेकर के साथ कोई आपसी मतभेद नहीं है। मैं प्रियदर्शन के लिए अपने दिल में बहुत प्यार, इज्जत और विश्वास रखता हूं।'

    कब रिलीज होगी निकिता रॉय?
    भले ही आप परेश रावल को अभी हेरा फेरी 3 में ना देख पा रहे हों लेकिन सोनाक्षी सिन्हा के साथ वो अगली फिल्म निकिता रॉय में नजर आने वाले हैं जोकि 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी और इसे उनके भाई कुश एस सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। अब एक्टर के हेरा फेरी से बाहर होने पर सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपना दुख जाहिर किया है।

    सोनाक्षी सिन्हा ने जताई खुशी
    आईएनएस से बातचीत में सोनाक्षी ने कहा, 'मैं परेश रावल के बिना हेरा फेरी 3 इमेजिन भी नहीं कर सकती। सोनाक्षी ने कहा कि रावल के बिना फेंचाइजी का चार्म अधूरा सा है। वहीं निकिता रॉय में एक्टर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने की बात पर सोनाक्षी ने कहा कि ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे ये मौका मिला। मेरे लिए ये बहुत ही अच्छा अनुभव रहा।'

    आपको बता दें कि हेरा फेरी 3 फिल्म हेरा फेरी की तीसरी किस्त है, जो साल 2000 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस कल्ट-क्लासिक फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, तब्बू और गुलशन ग्रोवर जैसे बॉलीवुड कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here