जालंधर (पंजाब)। जालंधर में रविवार को पूर्व सांसद और वरिष्ठ अकाली नेता मोहिंदर सिंह केपी के इकलौते बेटे रिच्ची केपी (36) की अंतिम अरदास (पाठ) रखा गया था, जिसका भोग डाला गया। रिच्ची केपी की 13 सितंबर को चार गाड़ियों की भीषण टक्कर में मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद से उनके परिजन और दोस्त सदमे में हैं। रिच्ची केपी के नाम की अंतिम अरदास दोपहर 12 बजे शुरू हुई थी। उनकी आत्मिक शांति के लिए 19 सितंबर से पाठ रखे गए थे, जिसका भोग डाला गया और करीब 1.15 बजे तक कीर्तन हुआ। इसके बाद रिच्ची केपी के नाम की अंतिम अरदास की गई।
रिच्ची को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग मॉडल टाउन के गुरुद्वारा साहिब में पहुंचे हैं। अंतिम अरदास में राधा स्वामी डेरा के प्रमुख गुरविंदर सिंह ढिल्लों, जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, सूफी गायक और पूर्व भाजपा सांसद हंसराज हंस, विधायक और पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह, पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। दुख साझा करने के लिए आप सरकार के कई मंत्री और भाजपा-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केपी के घर आ चुके हैं।
बता दें कि रिच्ची केपी की मॉडल टाउन के पास 13 सितंबर को एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। रिच्ची अपनी फॉर्च्यूनर से घर लौट रहे थे। जब वह डबल शॉट कैफे के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक क्रेटा कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी। क्रेटा कार शेखा बाजार का कपड़ा कारोबारी प्रिंस चला रहा था, जोकि जीटीबी नगर का रहने वाला है। फिलहाल प्रिंस पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।