More
    Homeमनोरंजनरामू का कड़ा बयान- कांतारा: चैप्टर 1 देखने के बाद कहा, ‘ये...

    रामू का कड़ा बयान- कांतारा: चैप्टर 1 देखने के बाद कहा, ‘ये हमारी नाकामी है’

    मुंबई: कन्नड़ सिनेमा की फिल्म 'कांतारा' ने 2022 में ऐसा जादू चलाया था कि दर्शक आज भी उसके क्लाइमैक्स की चर्चा करते नहीं थकते। अब उसी फिल्म का प्रीक्वल 'कांतारा: चैप्टर 1' 2 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुका है और रिलीज के साथ ही फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री की नामचीन हस्तियां भी इस फिल्म की तारीफ कर रही हैं। हाल ही में मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने भी फिल्म देखी और इस पर अपना रिव्यू दिया।

    ऋषभ शेट्टी की तारीफ के कसीदे
    राम गोपाल वर्मा ने फिल्म की तारीफ करते हुए एक्स पर एक पोस्ट लिखा था। ऋषभ शेट्टी ने उन्हें धन्यवाद कहा तो राम इधर ही नहीं रुके। उन्होंने एक बार फिर ऋषभ को जवाब दिया। उन्होंने लिखा- 'सच कहूं तो आपने हम सभी फिल्ममेकर्स को दिखा दिया कि असली सिनेमा कैसे बनाया जाता है 'कांतारा' के जरिए। आपने एक ऐसी डिसरप्शन की मूवमेंट की शुरुआत की है जो कंस्ट्रक्शन (निर्माण) की ओर ले जाती है।'

    ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने जीता दिल
    ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म में न केवल मुख्य किरदार निभाया है, बल्कि कहानी लिखने से लेकर निर्देशन तक सब कुछ खुद किया है। उनकी मेहनत और समर्पण का असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ दिखाई दे रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 60 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया और दूसरे दिन भी कमाई 45 करोड़ से ऊपर रही। महज दो दिनों में ही फिल्म की कमाई ने यह साफ कर दिया है कि दर्शकों का उत्साह फिल्म के लिए किसी सुनामी से कम नहीं है।
     
    राम गोपाल वर्मा का रिव्यू
    फिल्म देखकर राम गोपाल वर्मा इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा 'कांतारा देखने के बाद भारत के बाकी फिल्ममेकर्स को शर्म आनी चाहिए।' उन्होंने कहा कि ऋषभ शेट्टी और उनकी टीम ने फिल्म के हर पहलू- बैकग्राउंड म्यूजिक, साउंड डिजाइन, सिनेमैटोग्राफी, प्रोडक्शन डिजाइन और वीएफएक्स को इस स्तर पर पेश किया है कि वो भारतीय सिनेमा में नई ऊंचाई साबित होती है।
     
    राम गोपाल वर्मा ने यहां तक लिखा कि उन्हें समझ नहीं आता कि ऋषभ शेट्टी को महान अभिनेता कहें या महान निर्देशक। उनका मानना है कि इस फिल्म ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को एक नया मानक दे दिया है और अब भविष्य के निर्देशक और निर्माता चाहकर भी इस लेवल को नजरअंदाज नहीं कर पाएंगे।

    फिल्म की स्टार कास्ट 
    'कांतारा चैप्टर 1' में ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं। फिल्म की कहानी, दृश्यों की भव्यता और तकनीकी क्रिएटिविटी दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखती है। खासकर बैकग्राउंड स्कोर और एक्शन सीक्वेंस दर्शकों को सीट से हिलने नहीं देते।

    कांतारा फ्रेंचाइजी का बढ़ता प्रभाव
    पहली कांतारा ने साउथ से लेकर पूरे देश में तहलका मचाया था और अब इसका प्रीक्वल भी उसी राह पर चलता दिख रहा है। फिल्म की भव्यता, लोककथाओं से जुड़ी गहराई और भारतीय संस्कृति की झलक दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म आसानी से बजट का कई गुना कलेक्शन कर लेगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here