More
    Homeमनोरंजनफिल्म पर रानी का बयान: ‘कभी अलविदा ना कहना’ थी अपने समय...

    फिल्म पर रानी का बयान: ‘कभी अलविदा ना कहना’ थी अपने समय से बहुत आगे’

    मुंबई: रानी मुखर्जी को बीते दिनों नेशनल अवॉर्ड मिला। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपनी फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' के बारे में विचार प्रकट किए। उन्होंने इस फिल्म को साहसी बताया, जिसने समाज के नियम-कानून से परे जाकर दर्शकों को सच दिखाने का काम किया। आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा। 

    समय से आगे है यह फिल्म
    रानी मुखर्जी ने एएनआई से बातचीत की। ‘ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनकर अच्छा लगता है जो अपने समय से आगे हैं। हो सकता है कि भारत इसके लिए तैयार न हो, लेकिन इतिहास में, जब लोग आपकी फिल्मों के बारे में बात करेंगे, तो वे उन्हें देश के सामने खुलकर बोलने और ऐसे दर्शकों को संबोधित करने के लिए याद रखेंगे। जो सच्चाई का सामना करने के लिए तैयार नहीं हैं। लेकिन इसने लोगों को असहज भी किया, क्योंकि इसने उन्हें अपने जीवन की सच्चाई देखने का मौका दिया।’

    ‘कभी अलविदा ना कहना’ ने सच दिखाया
    अभिनेत्री ने 'कभी अलविदा ना कहना' फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए उसे सच कहा। उन्होंन बताया, ‘एक अच्छा इंसान होने और पत्नी से प्यार करने के बावजूद, रिश्ते में और भी बहुत कुछ है। सिर्फ इसलिए कि आपका पति आपको मारता नहीं है, वह उसे सबसे अच्छा पति नहीं बना देगा। साथ ही, किसी व्यक्ति से प्यार करना भी उतना ही जरूरी है। हमारी पिछली पीढ़ियों ने कई बार समझौता किया था। वे बस एक अच्छे पति के साथ खुश थीं जो उन्हें प्यार करता है।’

    इस वजह से शादियां टूट रहीं
    अभिनेत्री ने आगे विवाहित जोड़ों के बीच शारीरिक आकर्षण के विषय पर भी बात की और बताया कि कैसे कई शादियां इसी वजह से टूट गई हैं। उन्होंने आगे कहा, 'ये सभी विषय 'कभी अलविदा ना कहना' में थे और उस समय असहज लग रहे थे।'
    एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे महिलाओं को अपनी पसंद चुनने के लिए कई सामाजिक कलंकों का सामना करना पड़ता है, और उन्होंने फिर से अपनी फिल्म के किरदार का हवाला दिया। एक्ट्रेस ने बोला, 'जब कोई पुरुष चुनाव करता है, तो लोग इससे सहमत होते हैं। लेकिन जब कोई महिला यह तय करती है कि वह शादी से बाहर रहना चाहती है या किसी रिश्ते से, तो यह हमेशा लोगों को हैरान कर देता है।'

    कभी अलविदा ना कहना फिल्म के बारे में
    करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' साल 2006 में रिलीज हुई थी। इसमें रानी मुखर्जी के अलावा शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन जैसे आदि कलाकार मौजूद थे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here