रेवाड़ी (हरियाणा)। रेवाड़ी के गांव जैनाबाद में बुधवार देर रात दो नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर सीआरपीएफ के 65 वर्षीय रिटायर्ड एसआई निहाल सिंह की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। वारदात उस समय हुई जब निहाल सिंह अपने घर के बाहर वाले कमरे में सो रहे थे।
निहाल सिंह का बेटा अमित डहीना बस स्टैंड के पास सर्विस स्टेशन चलाता है। गांव में चर्चा है कि अमित के किसी के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी, और उसी विवाद के चलते निहाल सिंह को निशाना बनाया गया हो सकता है। हालांकि पुलिस अभी सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी की जा रही है। अधिकारी घटना को गंभीर मानते हुए जल्द खुलासा करने का दावा कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक देर रात करीब दो बजे दो युवक बाइक पर सवार होकर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही दोनों बदमाश उन्हें धक्का देकर अंदर घुस आए और तेजधार हथियारों से गर्दन और सीने पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
हमले के दौरान निहाल सिंह ने शोर मचाया। उनकी चीख-पुकार सुनकर पत्नी और बेटा बाहर निकले, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। हल्ला सुनकर आस-पास के लोग भी मौके पर जमा हो गए, लेकिन तब तक निहाल सिंह की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही खोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।