More
    Homeराज्यमहाराष्ट्रश्मशान में बच्चों के लिए झूले! वसई-विरार मनपा का अनोखा कारनामा

    श्मशान में बच्चों के लिए झूले! वसई-विरार मनपा का अनोखा कारनामा

    वसई: वसई-विरार मनपा का एक अनोखा कारनामा सामने आया है। वसई पश्चिम में स्थित एक श्मशान घाट के अंदर बच्चों के लिए खेलने कूदने के झूले और अन्य उपकरण लगाए हैं। मनपा के इस काम को लेकर स्थानीय रहवासियों में काफी रोष है। यह निर्णय स्थानीय नागरिकों को बेहद आपत्तिजनक लगा है, जिसके चलते मनपा प्रशासन की तीखी आलोचना हो रही है। उनका कहना है कि श्मशान में अंतिम दाह संस्कार के वक्त बच्चे वहां कैसे जा पाएंगे। ऐसे में मनपा अधिकारियों की खूब किरकरी हो रही है।

    श्मशान की सुधार की जगह लगा दिए झूले

    बता दें कि वसई-विरार मनपा पिछले 5 वर्षों से प्रशासनिक शासन के अधीन है। इस वजह से अधिकारी बिना किसी को विश्वास में लिए मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि किसी भी कार्य के लिए कोई योजना नहीं है, केवल पैसों की बर्बादी की जा रही है। वसई पश्चिम के प्रभाग (आय) वसई गांव के अंतर्गत बेनेपट्टी क्षेत्र में एक जर्जर श्मशान है। इस जर्जर श्मशान को सुधारने के बजाय मनपा ने श्मसान में ही बच्चों के लिए झूले और अन्य उपकरण लगा दिए है।
     
    श्मसान के बगल में मैदान

    स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि श्मशान के ठीक बगल में मनपा का एक खुला मैदान मौजूद है, जहां ये झूले और उपकरण आसानी से लगाए जा सकते थे। बावजूद इसके, अधिकारियों ने श्मशान को ही बच्चों के खेलने की जगह बना दिया, जिससे उनकी संवेदनशीलता और निर्णय क्षमता पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों ने इस फैसले पर मनपा से स्पष्टीकरण की मांग की है और कई लोगों ने स्थानीय प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई करने की भी अपील की है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here