तरुण आश्रम भीकमपुरा में तरुण भारत संघ द्वारा तीन दिवसीय कार्यकर्ता सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। आत्मचिंतन, नवचेतना एवं नेतृत्व विकास पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
मिशनसच न्यूज, अलवर। तरुण आश्रम, भीकमपुरा में तरुण भारत संघ (तभासं) द्वारा सक्षम संस्थान के सहयोग से ‘आत्मचिंतन, नवचेतना एवं पुनः उन्मुखीकरण’ विषय पर तीन दिवसीय कार्यकर्ता सशक्तिकरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन के कार्यकर्ताओं की वैचारिक स्पष्टता, नेतृत्व क्षमता तथा जमीनी कार्यों की प्रभावशीलता को सुदृढ़ करना रहा।
इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में तरुण भारत संघ के विभिन्न कार्यक्षेत्रों — अलवर, करौली, धौलपुर, जैसलमेर, मेवात, तावडू, सपोटरा एवं जयपुर ग्रामीण — से आए कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहभागिता की। प्रशिक्षण सहभागी शिक्षण संस्थान, लखनऊ से आए प्रशिक्षक डॉ. नागेन्द्र सिंह एवं सोम्या सिंह द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान तरुण भारत संघ के अध्यक्ष एवं ‘जलपुरुष’ राजेन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व में शांति स्थापित करने के लिए जमीनी स्तर पर ठोस, सामुदायिक एवं विकेन्द्रित कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने ‘साधन, साध्य और साधना’ की स्पष्ट पहचान करनी होगी, तभी सामाजिक परिवर्तन की दिशा में प्रभावी पहल संभव है। यही कार्य तरुण भारत संघ विगत 50 वर्षों से करता आ रहा है।
प्रशिक्षकों द्वारा संस्थागत ढांचा निर्माण प्रक्रिया, परियोजना नियोजन, प्रभावी संचार, नेतृत्व शैली, समूह निर्माण एवं सहभागिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सामूहिक गतिविधियों एवं अभ्यासों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने अनुभव साझा किए।
कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का गहरा बोध हुआ है। जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्य के लिए ऐसे प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक हैं और इन्हें नियमित रूप से आयोजित किया जाना चाहिए।
तरुण भारत संघ के निदेशक मौलिक सिसोदिया ने कहा कि संगठन के लिए आत्मचिंतन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिस ईमानदारी और सच्चाई से कार्यकर्ताओं ने इस प्रशिक्षण में सहभागिता की, वही हमारी पहचान और हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
कार्यक्रम में तरुण भारत संघ के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से
चमन सिंह, छोटेलाल, सुरेश, रणवीर, मुकेश, भरत, राहुल, जोरावर, महेन्द्र, मंसूर अली, सरोज, पूजा, सुप्रिया, दीप्ती, वर्षा, गीता, निखिल, सियाराम, देशराज, अजरू, सोनू, मोनू, पार्थ, पारस, अमन सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


