More
    Homeमनोरंजन“एक शर्त की वजह से रिश्ता टूटा: संजीव कुमार चाहते थे त्यागमूर्ति...

    “एक शर्त की वजह से रिश्ता टूटा: संजीव कुमार चाहते थे त्यागमूर्ति पत्नी, हेमा नहीं बन पाईं”

    संजीव कुमार हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता थे। उन्होंने फिल्मों में कई तरह के रोल निभाए। उन्होंने पर्दे पर तो अपने लाखों दर्शकों का दिल जीता लेकिन उनकी निजी जिंदगी में एक बड़ा दुख रहा। फिल्मों में कई रोमांटिक रोल निभाने वाले संजीव ने कभी शादी नहीं की और वह 47 साल की उम्र में इस दुनिया से अलविदा कह गए। अक्सर लोग उनका रिश्ता हेमा मालिनी से जोड़ते हैं। हलांकि हेमा मालिनी से उनकी शादी नहीं हो सकी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

    एक दूसरे के करीब आए संजीव और हेमा

    साल 1972 में हेमा मालिनी और संजीव कुमार ने फिल्म 'सीता और गीता' में एक साथ काम किया था। 'एन एक्टर्स एक्टर' नाम की किताब में हनीफ जावेरी और सुमंत बत्रा ने बताया 'संजीव कुमार और हेमा मालिनी एक दूसरे के तब करीब आए, जब वह 'हवा के साथ-साथ' गाने की शूटिंग कर रहे थे।'

    हादसे से करीब हुए संजीव और हेमा

    किताब के मुताबिक वह फिल्म की शूटिंग के दौरान एक हादसे की वजह से करीब आए। शूटिंग के वक्त दोनों एक साथ ट्रॉली पर बैठे थे। ट्रॉली की रस्सी ढीली होकर चट्टान की तरफ मुड़ गई। सड़क अंदर की तरफ मुड़ी हुई थी। ऐसे में दोनों गहरी खाई में गिर गए। दोनों को मामूली चोटें आईं और दोनों बच गए। इस घटना ने दोनों को करीब ला दिया। लोगों का का मानना है कि जब वह जख्मों से उबरे तो उन दोनों के अंदर भावनाएं जगीं।

    एक शर्त की वजह से रिश्ता टूटा

    कुछ दिनों बाद संजीव कुमार ने हेमा मालिनी का हाथ मांगने का फैसला किया और उनके घर गए। दोनों के परिवार काफी खुश थे। शुरुआत में सब ठीक था लेकिन दिक्कतें तब शुरू हुईं जब हेमा मालिनी अपने करियर में आगे बढ़ने लगीं। हेमा मालिनी की मां इस शादी के लिए तैयार थीं लेकिन उनका कहना था कि वह अपनी बेटी की शादी तभी करेंगी जब उन्हें यह आश्वासन दिया जाए कि उनकी बेटी को शादी के बाद भी फिल्मों में काम करने दिया जाएगा। संजीव के परिवार वाले ये शर्त मानने को तैयार नहीं थे। 

    संजीव कुमार ने नहीं की शादी

    इन्हीं शर्तों की वजह से यह रिश्ता नहीं हो सका। इसके बाद दोनों अलग हो गए। 
    हेमा मालिनी ने बाद में 1980 में धर्मेंद्र से शादी कर ली। उनकी दो बेटियां हुईं, ईशा और अहाना देओल। इस बीच, संजीव कुमार ने कभी शादी नहीं की।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here