More
    Homeदेशउत्तराखंड में फिर हो सकती है भारी बारिश, सीएम ने अधिकारियों को...

    उत्तराखंड में फिर हो सकती है भारी बारिश, सीएम ने अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा

    देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सितंबर के पूरे महीने भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी 30 सितंबर तक अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो से तीन दिन मौसम खुला रह सकता है, लेकिन फिर 23 सितंबर से भारी बारिश मुश्किलें बढ़ा सकती हैं।
    उत्तराखंड में शनिवार को धूप खिली। कुछ इलाकों में बादल रहे। देहरादून और पंतनगर में हल्की बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने बताया कि रविवार को प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। यहां दो दिन तक बारिश से राहत मिल सकती हैं। वहीं 23 सितंबर से प्रदेश में बारिश हो सकती है। इसके बाद एक सप्ताह तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। धूप खिलने से देहरादून में तापमान सामान्य से दो डिग्री तक ज्यादा रहा। शनिवार को दून में अधिकतम तापमान 32.6, पंतनगर में 34, मुक्तेश्वर में 21.3, नई टिहरी में 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
    देहरादून से टिहरी और उत्तरकाशी जाने वाली रोडवेज और निजी बस सेवाओं का संचालन पांच दिन बाद शुरू हो गया है। इससे पहाड़ी लोगों को राहत मिली है। पिछले दिनों भारी बारिश के कारण ऋषिकेश और चंबा के बीच गंगोत्री हाईवे कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया था। इस कारण दून से टिहरी के घनसाली, चमियाला, बडियारगढ़, रजाखेत, जाखणीधार, प्रतापनगर, नई टिहरी, बौराड़ी, सेम मुखेम और उत्तरकाशी जाने वाली बस सेवाएं ठप हो गई थीं। यात्री बस अड्डे से वापस लौट रहे थे, लेकिन शनिवार को गंगोत्री हाईवे खुल गया। फकोट में मलबा हटाकर सड़क तैयार की गई। इसके बाद रोडवेज और निजी बसों का संचालन शुरू हो गया है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here