More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़भिलाई का बदलेगा नजारा: 51 करोड़ की लागत से बनेगा वाटर प्रूफ...

    भिलाई का बदलेगा नजारा: 51 करोड़ की लागत से बनेगा वाटर प्रूफ सब्जी मार्केट

    भिलाई के विकास कार्यों के लिए राज्य शासन से 51.41 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। पावर हाउस, भिलाई में छत्तीसगढ़ का पहला वाटर प्रूफ सब्जी मार्केट तैयार होगा। इसके अलावा सेंट्रल लाइब्रेरी योजना का सपना पूरा हो पाएगा। नेहरू नगर अंडरब्रिज से भिलाई नगर रेलवे स्टेशन, सुपेला तक समानांतर सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री नगरोत्थान के तहत अन्य विकास कार्य किए जाएंगे।

    नगरोत्थान योजना के तहत होंगे काम

    पत्र में बताया गया है कि मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत अन्य अतिरिक्त निर्माण कार्य के लिए 2592.76 लाख की स्वीकृति मिली है। निगम के भिलाई क्षेत्र में रोड निर्माण, प्रकाश व्यवस्था से नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

    अभी खस्ता हाल है सब्जी मार्केट

    वर्तमान में पावर हाउस सब्जी मार्केट में प्रवेश करना मुश्किल होता है। संकरी सड़क, कीचड़ और बारिश व धूप से बचने के लिए हर सब्जी व्यापारी ने झिल्ली, तिरपाल लगा रखा है। इसकी वजह से मार्केट आने वाले ग्राहकों को न पैदल चलते बनता है और न बाइक से। इन परेशानियों से लोग राहत चाहते हैं।

    डिप्टी सीएम ने विधायक को भेजा सौगात का पत्र

    उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को पत्र लिखा है, जिसके मुताबिक अधोसरंचना मद से जोन 1, नेहरू नगर अंडरब्रिज से भिलाई नगर रेलवे स्टेशन तक रेलवे लाइन के सामानांतर रोड निर्माण व विद्युतीकरण के लिए 322 लाख व जोन 1 में भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन से सुपेला अंडरब्रिज तक रेल्वे लाइन के सामानांतर रोड निर्माण और विद्युतीकरण के लिए 3.84 करोड़ से कार्य किया जाएगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here