More
    Homeराजस्थानअलवरआत्मनिर्भर दिव्यांग" परियोजना के तहत विशेष शिविर 9 व 10 जून को...

    आत्मनिर्भर दिव्यांग” परियोजना के तहत विशेष शिविर 9 व 10 जून को राजगढ़ में

    दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड, सहायता उपकरण, व योजनाओं के आवेदन लिए जाएंगे

    राजगढ़ (अलवर)।
    “अलवर की पहचान – आत्मनिर्भर दिव्यांग” परियोजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर दिनांक 09 व 10 जून 2025 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक पंचायत समिति परिसर, राजगढ़ में आयोजित होगा।

    इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को स्वालंबन पोर्टल पर पंजीकृत करना, यूडीआईडी कार्ड जारी करना तथा मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, कृत्रिम उपकरण, रोडवेज पास, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, सुखद दांपत्य योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन भरवाना है।

    विशेष रूप से 80% या उससे अधिक दिव्यांगता वाले व्यक्तियों के लिए मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल हेतु आवेदन लिए जाएंगे।

    शिविर में उपलब्ध सेवाएं:

    • चिकित्सा विभाग द्वारा यूडीआईडी कार्ड पंजीकरण

    • रोडवेज पास के आवेदन

    • मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के आवेदन

    • सुखद दांपत्य योजना हेतु आवेदन

    • कृत्रिम अंग व अन्य उपकरणों के लिए आवेदन

    • पेंशन योजना व अन्य विभागीय योजनाएं

    शिविर में आवश्यक दस्तावेज:

    • दो पासपोर्ट साइज फोटो

    • आधार कार्ड

    • जनाधार कार्ड

    • दिव्यांग प्रमाण पत्र

    • पेंशन पीपीओ / बीपीएल राशन कार्ड / आय प्रमाण पत्र की प्रति

    सभी पात्र दिव्यांगजन समय पर शिविर में आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर इन सुविधाओं का लाभ उठाएं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here