More
    Homeराजनीतिकेन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव बोले— जीएसटी से विकास को मिली नई रफ्तार,...

    केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव बोले— जीएसटी से विकास को मिली नई रफ्तार, हर वर्ग को मिल रहा लाभ

    केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा जीएसटी बन चुका आज देश की आर्थिक प्रगति का मजबूत आधार  

    मिशन सच न्यूज़ अलवर। केंद्रीय वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने बुधवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) आज देश की आर्थिक प्रगति का मजबूत आधार बन चुका है। इसके लागू होने से न केवल कर प्रणाली सरल हुई है, बल्कि हर वर्ग को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसका समापन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर होगा। इस दौरान स्वच्छता सहित अनेक सामाजिक व सेवा कार्य किए जाएंगे।

    जीएसटी ने बदली कर व्यवस्था

    केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अंबेडकर नगर स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि जीएसटी लागू होने से पहले व्यापारियों और उद्योगपतियों को अलग-अलग करों की जटिलताओं और भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता था। विभिन्न राज्यों में अलग कर व्यवस्था होने से कारोबार में कठिनाइयां आती थीं।
    लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी लागू कर पूरे देश को एक समान कर प्रणाली के तहत जोड़ा और ‘वन नेशन, वन टैक्स’ की परिकल्पना को साकार किया। उन्होंने कहा कि आज कारोबारी आसानी से व्यापार कर पा रहे हैं और उपभोक्ताओं को भी पारदर्शी व्यवस्था का लाभ मिल रहा है।

    कांग्रेस ने किया था विरोध, जनता ने दिया जवाब

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जीएसटी को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने भ्रम फैलाया। कांग्रेस का कहना था कि जिस सरकार ने जीएसटी लागू की, वह कभी लौटकर नहीं आएगी। लेकिन वास्तविकता यह है कि जीएसटी लागू करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार दो बार सत्ता में लौटी।

    उन्होंने कहा कि जीएसटी का लाभ गरीब, मध्यम वर्ग और युवाओं तक सीधे पहुंच रहा है। उपभोक्ता वस्तुएं सस्ती हुई हैं और छोटे कारोबारियों को राहत मिली है। यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर जीएसटी स्लैब में सुधार का जो वादा किया था, उसे भी पूरा कर दिया गया है। अब आगामी 22 सितंबर, नवरात्र स्थापना के दिन से जनता को जीएसटी स्लैब सुधार का सीधा लाभ मिलने लगेगा।

    स्वच्छता अभियान में अलवर की बड़ी छलांग

    सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता पर जोर देते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अलवर की स्वच्छता रैंकिंग 364 से सुधरकर 54 पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि महत्वपूर्ण है, लेकिन इसमें और सुधार के लिए अब नागरिकों की भागीदारी जरूरी है।

    उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े के पहले दिन ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत की गई है। रामगढ़ में इसका शुभारंभ उन्होंने खुद किया। यादव ने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार का निर्माण कर सकती है और यह अभियान समाज के हर वर्ग को प्रेरित करेगा।

    मंत्री ने किया रक्तदान, 500 पौधे भी लगाए

    सेवा पखवाड़े की शुरुआत पर आयोजित रक्तदान शिविर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने स्वयं रक्तदान कर कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और समाज के लिए प्रत्येक युवा को इसमें भाग लेना चाहिए। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने 500 पौधे लगाकर हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

     

     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here