केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के प्रति आक्रोश जताया, अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी
मनीष मिश्रा, खैरथल। खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलकर भतृहरि करने और जिला मुख्यालय अन्यत्र ले जाने के विरोध में खैरथल में आक्रोश और तेज हो गया है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी शहर का बाजार पूरी तरह बंद रहा। केवल मेडिकल स्टोर और कुछ जरूरी सेवाएं ही खुली रहीं, जबकि मिठाई की दुकानों सहित सभी प्रतिष्ठान बंद रहे।
रेलवे फाटक पर जुटे स्थानीय लोगों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि खैरथल को जिला घोषित करने के बाद अब उसका नाम और मुख्यालय बदलना क्षेत्र की जनता के साथ सरासर अन्याय है। लोगों का कहना है कि जब तक सरकार स्पष्ट रूप से यह घोषणा नहीं करती कि जिले का नाम खैरथल रहेगा और जिला मुख्यालय भी यहीं स्थापित होगा, तब तक बाजार अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे।
प्रदर्शनकारियों ने इस पूरे प्रकरण के लिए भाजपा नेताओं और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को जिम्मेदार ठहराया और उनके खिलाफ एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया।
कांग्रेस पार्षदों का सामूहिक इस्तीफा
जिले के नाम और मुख्यालय बदलने के विरोध में नगर परिषद खैरथल के कांग्रेस पार्षदों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया। पार्षदों ने परिषद में बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया और उसके बाद जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया।
जनता में बढ़ता आक्रोश
खैरथल में जन आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। रेलवे फाटक पर जुटी भीड़ भाजपा पार्षदों और पदाधिकारियों से भी इस्तीफे की मांग कर रही है। लोगों का कहना है कि सरकार की इस “सुनियोजित साजिश” को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c
इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html