More
    Homeराजस्थानअलवरघुमन्तु समुदाय को योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाने हेतु सहायता शिविर आयोजित

    घुमन्तु समुदाय को योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाने हेतु सहायता शिविर आयोजित

    जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने किया शिविर का निरीक्षण, पात्र लाभार्थियों को मौके पर सौंपे दस्तावेज

    मिशनसच न्यूज, अलवर। जिले में घुमन्तु, विमुक्त एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय को सरकारी योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाने के उद्देश्य से नगर निगम परिसर में आयोजित सहायता शिविर का जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में उपस्थित पात्र लाभार्थियों को विभिन्न आवश्यक दस्तावेज सौंपे तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शिविर में बड़ी संख्या में घुमन्तु समुदाय के लोग उपस्थित रहे, जिन्हें मौके पर ही विभिन्न प्रमाण पत्र एवं पहचान दस्तावेज उपलब्ध कराकर राहत प्रदान की गई।

    जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि घुमन्तु समुदाय के विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु श्रेणी के सभी पात्र व्यक्तियों को केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के ऐसे वर्गों को प्रशासन की मुख्यधारा से जोड़ना है, जो लंबे समय से पहचान, दस्तावेजों और योजनाओं के लाभ से वंचित रहे हैं।

    उन्होंने निर्देश दिए कि शिविरों में मतदाता पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों के कार्य मौके पर ही पूर्ण कर राहत प्रदान की जाए। साथ ही 30 जनवरी तक आयोजित होने वाले सभी सहायता शिविरों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रह सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन की मंशा है कि घुमन्तु समुदाय को स्थायी पहचान, सामाजिक सुरक्षा और विकास योजनाओं से जोड़कर उन्हें सम्मानजनक जीवन की मुख्यधारा में शामिल किया जाए।

    जिला कलक्टर ने शिविर में उपस्थित आमजन से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जागरूक रहकर स्वयं इन योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने आसपास के अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को भी इन योजनाओं के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन और समाज के सामूहिक प्रयास से ही अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाई जा सकती है।

    शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक लक्ष्मण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सहायता शिविर में 30 घुमन्तु समुदाय के व्यक्तियों के पहचान पत्र जारी किए गए। इसके अतिरिक्त विभिन्न आवेदनों को भी मौके पर स्वीकार कर त्वरित कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि घुमन्तु समुदाय को योजनाओं से जोड़ने के लिए आगामी दिनों में भी शिविरों का आयोजन जारी रहेगा।

    उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को पंचायत समिति सभागार राजगढ़ एवं नगर पालिका मालाखेड़ा में प्रातः 10 बजे से घुमन्तु, विमुक्त एवं अर्द्धघुमन्तु सहायता शिविर आयोजित किया जाएगा, जहां पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने एवं आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों से शिविर में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की।

    शिविर के दौरान नगर निगम आयुक्त सोहन सिंह नरूका सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा शिविर में पंजीकरण, दस्तावेज सत्यापन एवं प्रमाण पत्र वितरण की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की गईं। शिविर में आए घुमन्तु समुदाय के लोगों ने प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पहली बार उन्हें एक ही स्थान पर इतने कार्य आसानी से हो रहे हैं, जिससे समय और संसाधनों की बचत हो रही है।

    उल्लेखनीय है कि घुमन्तु एवं विमुक्त समुदाय लंबे समय से सामाजिक, आर्थिक और प्रशासनिक मुख्यधारा से दूर रहा है। पहचान पत्रों एवं दस्तावेजों के अभाव में वे अनेक सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते थे। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ये सहायता शिविर उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, पेंशन, राशन और रोजगार योजनाओं से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहे हैं।

    प्रशासन का उद्देश्य है कि शिविरों के माध्यम से घुमन्तु समुदाय को स्थायी पहचान प्रदान कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाया जाए। इससे न केवल उनके जीवन स्तर में सुधार होगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी शिक्षा और विकास के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।

    मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
    https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1

    अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क

    https://missionsach.com/category/india

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here