जूली के साथ अन्य नेताओं ने भी व्यक्त की संवेदना
मिशनसच न्यूज, अजमेर। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बुधवार को अजमेर पहुंचे, जहां उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निवास पर जाकर उनकी धर्मपत्नी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। जूली ने स्वर्गीय श्रीमती देवनानी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, विधायक अमित चाचान, विकास चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने देवनानी परिवार से मुलाकात कर इस दुखद घड़ी में सांत्वना दी और परिवार को संबल प्रदान करने की कामना की।
टीकाराम जूली ने कहा कि जीवन में ऐसे क्षण अत्यंत पीड़ादायक होते हैं, जब अपनों का साथ छूट जाता है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्रीमती देवनानी एक सुसंस्कृत, सहृदय और समाजसेवी प्रवृत्ति की महिला थीं, जिनका अभाव हमेशा महसूस किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष ने देवनानी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ खड़ा है। उन्होंने परिवारजनों को धैर्य और शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
जूली के साथ आए कांग्रेस नेताओं ने भी स्वर्गीय श्रीमती देवनानी के प्रति श्रद्धा व्यक्त की और कहा कि समाज सेवा और परिवार के प्रति उनका समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।
मिशनसच नेटवर्क से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करें https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1


