More
    Homeराजस्थानअलवरप्रो. जुगमंदिर तायल स्मृति में पहला पुरस्कार प्रोफेसर मोहन श्रोत्रिय को

    प्रो. जुगमंदिर तायल स्मृति में पहला पुरस्कार प्रोफेसर मोहन श्रोत्रिय को

    ऐमिड के बालिका शिक्षा जन सम्मेलन में दिया पुरस्कार

    मिशनसच न्यूज,  अलवर। मेवात शिक्षा एवं विकास संस्था (ऐमिड) के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में बालिका शिक्षा जन सम्मेलन का भव्य आयोजन प्रताप ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष  टीकाराम जूली मुख्य अतिथि रहे, जबकि अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार जीवन सिंह मानवी ने की।

    इस अवसर पर प्रोफेसर जुगमंदिर तायल स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया और उनकी स्मृति में दिया जाने वाला पहला सम्मान जयपुर के वरिष्ठ शिक्षाविद् प्रो. मोहन श्रोत्रिय को प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें जन-प्रतिबद्धता, लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति दृष्टि और साहसिकता के लिए दिया गया।

    अपने उद्बोधन में टीकाराम जुली ने मेवात क्षेत्र में बालिका शिक्षा की अलख जगाने में ऐमिड की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र, मानवता और भाईचारे की संस्कृति को जीवित रखने के लिए शिक्षा सबसे शक्तिशाली माध्यम है, और इस दिशा में ऐमिड ने उल्लेखनीय योगदान दिया है।

    व्याख्यान देते हुए प्रो. मोहन श्रोत्रिय ने कहा कि जुगमंदिर तायल के कार्य और उनकी प्रगतिशील सोच आज भी प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक दृष्टि और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करना ही समाज को आगे ले जाने का मार्ग है, और मेवात में बालिका शिक्षा की रोशनी इस काम को और आगे बढ़ा सकती है।

    कार्यक्रम में अनेक छात्राओं ने मंच से अपने संघर्ष, अनुभव और सफलता की कहानियाँ साझा कीं, जिनको उपस्थित जनसमूह ने सराहना के साथ सुना।

    इस मौके पर जेएनयू के प्रो. गंगासहाय मीना, तनवीर अहमद बुखारी, फक्रे आलम नकवी, प्रो. नीलाभ पंडित, नवचयनित RAS रागिब दाबिर, इंजीनियर सलोनी सैनी, कोमल योगी, शबन, तथा मेवात की पहली चार्टर्ड अकाउंटेंट शबाना ने भी संबोधित किया।

    कार्यक्रम का संचालन ऐमिड के सचिव नूर मोहम्मद तथा डॉ. भरत मीना ने किया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here